नंबर-3 पर ईशान किशन का खेलना हुआ तय, जानिए इस बल्लेबाजी क्रम पर कैसा है इनका रिकॉर्ड

Ishan Kishan: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कंफर्म कर दिया है कि ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. तो आइए जानते हैं कि ईशान ने नंबर-3 पर अब तक कैसा प्रदर्शन किया है.

Ishan Kishan: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कंफर्म कर दिया है कि ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. तो आइए जानते हैं कि ईशान ने नंबर-3 पर अब तक कैसा प्रदर्शन किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishan Kishan record on number 3 batting position know before ind vs nz t20i series

Ishan Kishan record on number 3 batting position know before ind vs nz t20i series

Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. पहले मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लीयर कर दिया कि नंबर-3 पर ईशान किशन बल्लेबाजी करेंगे. ईशान की लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और वह अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ईशान के नंबर-3 पर आंकड़े कैसे हैं?

Advertisment

Ishan Kishan करेंगे नंबर-3 पर बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 मैच से एक शाम पहले कंफर्म कर दिया कि नंबर-3 पर ईशान किशन खेलने वाले हैं. ईशान ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को खेला था और तब से 785 दिनों बाद वह वापसी को तैयार हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हां, नंबर-3 पर ईशान बल्लेबाजी करेंगे. वह हमारे वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. वह लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले, लेकिन घेरलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं. वह एक साल से ज्यादा से भारत के लिए नहीं खेले हैं और इसलिए वह मौके के हकदार हैं. अगर ये चौथे या पांचवें नंबर की बात होती तो स्थिति अलग होती. लेकिन दुर्भाग्यवश तिलक मौजूद नहीं हैं और मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में ईशान सही विकल्प हैं."

नंबर-3 पर ईशान किशन के आंकड़े

ईशान किशन ने भारत के लिए कुल 32 T20I मैच खेले, जिसमें उन्होंने 124.37  की स्ट्राइक रेट और 25.68 के औसत से 796 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने नंबर-3 पर 4 मैचों में बल्लेबाजी की और इस बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28.50 के औसत और 134.12 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए. ईशान ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 पिफ्टी भी लगाई हैं.

वहीं, ईशान ने 27 T20I मैचों में ओपनिंग की, जिसमें 122.37 की स्ट्राइक रेट और 24.52 के औसत से 662 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रहा. वहीं, नंबर-1 पर एक मैच में बल्लेबाजी की, जिसेमं 20 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-4 पर हैं सूर्यकुमार यादव

ishan-kishan
Advertisment