IND vs NZ: पहले टी-20 मैच में इन 3 भारतीयों पर टिकी होंगी नजरें, खतरनाक फॉर्म में हैं तीनों खिलाड़ी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज 21 जनवरी को खेला जाएगा. आइए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज 21 जनवरी को खेला जाएगा. आइए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी, बुधवार को नागपुर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेंगे. ऐसे में दर्शकों को एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बार में बताते हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी.

Advertisment

1- हार्दिक पांड्या

पहले टी-20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें टिकी होंगी. भारतीय ऑलराउंडर कमाल के फॉर्म में है और जब भी मैदान पर उतरते हैं, तब अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर देते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो हार्दिक ने भारत के लिए 124 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें 143.51 की स्ट्राइक रेट और 38.60 के औसत से 2002 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26.92 के औसत से 101 विकेट भी लिए हैं.

2- अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के बल्ले से होने वाली चौके-छक्कों की बारिश को दर्शक खूब इंज्वॉय करते हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक की आतिशी बल्लेबाजी पर सभी की नजरें टिकी होंगी. अभिषेक ने भारत के लिए अब तक 33 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.96 के औसत और 199.02 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिषेक ने 2 शतक लगाए और 6 अर्धशतक लगाए हैं.

3- वरुण चक्रवर्ती

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम इस लिस्ट में शामिल है, क्योंकि अपनी मिस्ट्री स्पिन से वरुण विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ाने में माहिर हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो वरुण ने अब तक 33 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 14.87 के औसत से 55 विकेट लिए हैं. एक बार फिर वरुण अपनी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-4 पर हैं सूर्यकुमार यादव

ind-vs-nz
Advertisment