WPL 2026: ऐसा हुआ तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस, वरना हो जाएगी पहले राउंड से ही बाहर

WPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल होती जा रही है. आइए सिनैरियो पर गौर करते हैं, जिससे अभी भी ये फ्रेंचाइजी दूसरे राउंड में पहुंच सकती है.

WPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल होती जा रही है. आइए सिनैरियो पर गौर करते हैं, जिससे अभी भी ये फ्रेंचाइजी दूसरे राउंड में पहुंच सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 mumbai indians have 4 points here are scenarios how mi can reach playoffs

WPL 2026 mumbai indians have 4 points here are scenarios how mi can reach playoffs

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग का चौथा सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. जहां, एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने शुरुआती सभी 5 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, बची हुई सभी चार टीमों के पास चार-चार अंक हैं. ऐसे में अब प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प होने वाली है. मगर, 2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का इस बार प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होने वाला है. तो आइए उस समीकरण के बारे में जानते हैं, जिससे मुंबई अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

Advertisment

मुंबई इंडियंस के पास कितने अंक हैं?

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया है. फ्रेंचाइजी के पास 4 अंक हैं, मगर चार अंक रखने वाली बाकी की टीमों से बेहतर नेट रन रेट होने के कारण मुंबई अभी अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है.

प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है MI?

अंक तालिका पर गौर करें, तो चार टीमों के पास 4-4 अंक हैं. मगर, यहां गौर करने वाली बात ये है कि मुंबई ही एक ऐसी टीम है, जिसने 6 मैच खेल लिए हैं, जबकि बाकी टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं. ऐसे में अब यदि मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो सबसे पहले तो अपने बचे हुए दो मुकाबले, जो RCB और GG के साथ खेलने हैं, उन्हें बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि अंक हासिल करने के साथ-साथ उनका नेट रन रेट भी बेहतर बना रहे. साथ ही ऐसी उम्मीद करनी होगी कि यूपी और दिल्ली में से कोई 1 टीमें 10 अंक हासिल न कर सकें. साथ ही यदि ये टीमें जीतती हैं, तो उनके नेट रन रेट MI से बेहतर न हो सके.

प्लेऑफ में पहुंच गई है RCB

WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैचों में जीत दर्ज करके फ्रेंचाइजी 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. RCB इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब देखने वाली बात होगी कि प्लेऑफ में बाकी कौन सी 2 टीमें पहुंचती हैं.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: दिल्ली ने मुंबई को हराकर लगाई छलांग, जानिए अंक तालिका में किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026
Advertisment