T20 क्रिकेट में एक और लीग धमाल मचाने को तैयार, को-ओनर बनते ही अभिषेक बच्चन ने कर दी विराट कोहली की डिमांड

European T20 Premier League: बॉलीवुड एक्टर और अनुभवी स्पोर्ट्स बिजनेसमैन अभिषेक बच्चन यूरोपियन प्रीमियर लीग के को-ओनर बन गए हैं. लीग की 3 टीमों का ऐलान भी हो गया है.

European T20 Premier League: बॉलीवुड एक्टर और अनुभवी स्पोर्ट्स बिजनेसमैन अभिषेक बच्चन यूरोपियन प्रीमियर लीग के को-ओनर बन गए हैं. लीग की 3 टीमों का ऐलान भी हो गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
European T20 Premier League ABHISHEK BACHCHAN

European T20 Premier League ABHISHEK BACHCHAN

European T20 Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दुनियाभ में अब टी-20 लीगों का चलन है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका सहित तमाम क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी लीग कराते हैं, जो खूब पसंद भी की जाती है. अब क्रिकेट का ग्लोबल दायरा और बढ़ने वाला वाला है. यूरोप की यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग (ETPL) लॉन्च होने वाली है, जो इस महाद्वीप की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित T20 लीग होगी. 26 अगस्त से शुरू होने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें, बॉलीवुड स्टार और स्पोर्ट्स बिजनेसमैन अभिषेक बच्चन लीग के को-ओनर हैं.

Advertisment

अभिषेक बच्चन हैं लीग के को-ओनर

बॉलीवुड एक्टर और अनुभवी स्पोर्ट्स बिजनेसमैन अभिषेक बच्चन यूरोपियन प्रीमियर लीग के को-ओनर बन गए हैं. अभिषेक के जुड़ने से इस लीग में सेलिब्रिटी ग्लैमर जुड़ गया है, जिसे पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ बड़े नामों का सपोर्ट मिला हुआ है. फ्रेंचाइजी मालिकों में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ, विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी नाथन मैकुलम और काइल मिल्स शामिल हैं.

नए टैलेंट को मंच देना है लक्ष्य

सिडनी में हुए ऑफिशियल लॉन्च के दौरान अभिषेक अभिषेक बच्चन ने यूरोपियन टी-20 प्रीमियर लीग में अपने विजन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'यूरोप में अभी कोई फ्रेंचाइजी T20 लीग नहीं है, और हमें लगा कि इसे बदलने का समय आ गया है. यहां बहुत अधिक अनटैप्ड पोटेंशियल है. हमारा लक्ष्य यूरोपीय देशों से नए टैलेंट को ढूंढना और उन्हें ग्लोबल क्रिकेट मैप पर लाना है.'

BCCI के नियमों के कारण भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मगर, अभिषेक बच्चन ने भविष्य में विराट कोहली को लेकर भी बयान दिया. अभिषेक ने कहा, 'ETPL में विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी होना बहुत अच्छा होगा. अभी यह पॉसिबल नहीं है, लेकिन कभी हार नहीं माननी चाहिए. आप हमेशा अपनी लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चाहते हैं.'

3 टीमों की घोषणा है बाकी

यूरोपीयन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के मुकाबले डबलिन और नीदरलैंड्स में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए 3 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं और 3 टीमों के नाम सामने आने बाकी हैं. लीग में एम्स्टर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: ऐसा हुआ तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस, वरना हो जाएगी पहले राउंड से ही बाहर

European T20 Premier League
Advertisment