गिल-क्रॉली की बहस पर मोंटी पनेसर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- टेस्ट सीरीज को ऐसे 'ड्रामा' और 'एक्शन' की जरूरत
जयंती विशेष: समाज सुधार की मशाल जलाने वाले कलम के सिपाही गोपाल गणेश आगरकर
Pakistan: पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन? पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कर दिया साफ
Bihar Elections: बांग्लादेश-म्यांमार के लोग वोटर लिस्ट में नाम डलवाने की कर रहे हैं कोशिश, SIR अभियान से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
Israel-Iran Attack: इस्राइल के हमले में घायल हुए थे ईरान के राष्ट्रपति, हसन नसरल्लाह की तरह मारने की थी प्लानिंग
जब बॉयफ्रेंड मैसेज का रिप्लाई नहीं करता, तो महिलाएं क्यों पागल हो जाती हैं, जानिए वजह
'अचानक वो इंसान गायब हो गया', खुशी मुखर्जी ने बयां की अपने टूटा दिल की कहानी
क्या आप भी इन काले डब्बों में रखते हैं खाना, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
'वह अब भी टॉप पर हैं', जय शाह ने मिचेल स्टार्क की तारीफों के बांधे पुल, 100 टेस्ट खेलने की दी बधाई

1947 में बलूचिस्तान को जबरन पाक का हिस्सा बनाया गया, सच कहने पर जुल्म

शिकायत में मस्तीखान के हवाले से कहा गया है कि 1947 में बलूचिस्तान को जबरन पाकिस्तान का हिस्सा बनाया गया था और राष्ट्र प्रांत के लोगों को 'गुलाम' मानता है.

शिकायत में मस्तीखान के हवाले से कहा गया है कि 1947 में बलूचिस्तान को जबरन पाकिस्तान का हिस्सा बनाया गया था और राष्ट्र प्रांत के लोगों को 'गुलाम' मानता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Balochistan

ग्वादर में महीने भर से चल रहा विरोध-प्रदर्शन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान सरकारी संस्थानों के खिलाफ बयान देने के आरोप में ग्वादर में पुलिस ने 77 वर्षीय अवामी वर्कर्स पार्टी (एडब्ल्यूपी) के कार्यकर्ता यूसुफ मस्तीखान को गिरफ्तार किया है, जो कि एक कैंसर रोगी हैं. फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यूसुफ मस्तीखान को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मस्तीखान के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एडब्ल्यूपी कार्यकर्ता को राष्ट्र, सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते सुना है.

Advertisment

शिकायत में मस्तीखान के हवाले से कहा गया है कि 1947 में बलूचिस्तान को जबरन पाकिस्तान का हिस्सा बनाया गया था और राष्ट्र प्रांत के लोगों को 'गुलाम' मानता है. प्राथमिकी के अनुसार मस्तीखान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान 1953 से प्रांत से गैस की चोरी कर रहा है. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने भी एडब्ल्यूपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की निंदा की है. एचआरसीपी ने कहा, 'उन्होंने इस मांग के अलावा और कुछ नहीं किया है कि राज्य ग्वादर के निवासियों को नागरिक, राजनीतिक और आर्थिक अधिकार दे, जिसके वे हकदार हैं.'

अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी राजनेता की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'वास्तव में उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि वह वृद्ध हैं और एक एडवांस स्टेज के कैंसर रोगी हैं.' रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य यूजर ने लिखा कि नेता की गिरफ्तारी को लेकर पूरे बलूचिस्तान में गुस्सा है और नागरिक समाज और प्रगतिशील राजनीतिक आंदोलनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. ग्वादर में एक महीने से अधिक समय से विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सही इतिहास सामने लाने पर मानवाधिकार कार्यकर्ता पर जुल्म
  • राजद्रोह के आरोप में इमरान सरकार ने किया गिरफ्तार
  • विरोध स्वरूप महीने भर से चल रहा धरना-प्रदर्शन
pakistan पाकिस्तान Balochistan human rights बलूचिस्तान मानवाधिकार
      
Advertisment