Israel-Iran Attack: इस्राइल के हमले में घायल हुए थे ईरान के राष्ट्रपति, हसन नसरल्लाह की तरह मारने की थी प्लानिंग

Israel-Iran Attack: इस्राइल ने ईरानी राष्ट्रपति को मारने की प्लानिंग भी कर ली थी और अटैक भी कर लिया था. हालांकि, राष्ट्रपति समय रहते बच के निकल गए लेकिन वे हल्के घायल जरूर हो गए थे.

Israel-Iran Attack: इस्राइल ने ईरानी राष्ट्रपति को मारने की प्लानिंग भी कर ली थी और अटैक भी कर लिया था. हालांकि, राष्ट्रपति समय रहते बच के निकल गए लेकिन वे हल्के घायल जरूर हो गए थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Iran President Masoud Pezeshkian injured in Israel Attack

Masoud Pezeshkian: (ANI)

Israel-Iran Attack: ईरान और इस्राइल के बीच 12 दिनों के युद्ध के बाद शांति समझौता हो गया है. दोनों देश कड़ाई से इस बात का पालन भी कर रहे हैं. इसी वजह से शांति समझौता होने के बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कोई भी हमला नहीं किया है. इस बीच खबर मिली है कि 16 जून को इस्राइल के हमले में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान घायल हो गए थे. ईरानी न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है.  

Advertisment

Israel-Iran Attack: अब जानें क्या है पूरा मामला

ईरानी न्यूज एजेंसी के अनुसार, 16 जून को तहरान के पश्चिमी हिस्से में एक बिल्डिंग पर छह मिइसालों से इस्राइल ने हमला किया था. उस वक्त बिल्डिंग में देश के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक हो रही थी. बैठक में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान, ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर गालिबाफ, न्यायपालिका प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे. ईरानी अधिकारी बिल्डिंग के निचले फ्लोर पर थे. इसी दौरान हमला हो गया, चूंकि वे निचले फ्लोर पर थे इसलिए उन्हें ज्यादा असर नहीं हुआ और वे इमरजेंसी गेट से भागने में कामयाब रहे.  

ये भी पढ़ें- Israel-Iran War: फिर से इस्राइल और ईरान के बीच हो सकता है युद्ध? इस बार ये होगा कारण

Israel-Iran Attack: हसन नसरल्लाह की तरह दम घोंट कर मारना चाह रहा था नसरल्लाह

रिपोर्ट में कहा गया कि इस्राइल मसूद पेजेशकियान को हसन नसरल्लाह की तरह ही मारना चाह रहा था. बता दें, एक अक्टूबर 2024 को इस्राइल ने नसरल्लाह के सीक्रेट बंकर पर अटैक किया था. उस वक्त हिजबुल्ला के कमांडरों की मीटिंग हो रही थी. हमले के वजह से नसरल्लाह की दम घुटने से मौत हो गई. इस्राइल की मिसाइलों ने बिल्डिंग के एंट्री एक्जिट और वैंटिलेशन सिस्टम को निशाना बनाया था, जिससे अंदर मौजूद लोगगों को बाहर निकलने के रोका जा सके और उनका दम घुट जाए.

इस्राइल ने हमले के बाद बिल्डिंग की लाइट भी काट दी थी लेकिन बिल्डिंग में पहले से बने इमरजेंसी गेट से राष्ट्रपति सहित अन्य बड़े अधिकारी भागने में सफल रहे. भागते वक्त पजशकियान के पैर में चोट लग गई थी. अन्य अधिकारियों को भी हल्की चोट लग गई थी. 

ये भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: 'हमारे ही हथियारों से इस्राइल ने ईरान में मचाई तबाही', डोनाल्ड ट्रंप का अहम बयान

 

Israel Masoud Pezeshkian Israel-Iran Attack
      
Advertisment