/newsnation/media/media_files/2025/07/13/bihar-elections-sir-process-bangladeshi-and-myanmar-residents-trying-for-put-names-in-voter-list-2025-07-13-15-09-22.jpg)
Bihar Elections
Bihar Elections: बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है. इसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, घर-घर जाकर किए गए सर्वे के दौरान, बीएलओ को बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले हैं, जो बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल से अवैध रूप से भारत में घुसे हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं.
उनका कहना है कि संदिग्ध नामों की अब गहनता से जांच हो रही है. एक अगस्त 2025 के बाद जो भी नाम सत्यापित नहीं होंगे, उन्हें 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम वोटर लिस्ट में जगह नहीं दी जाएगी. कहा जा रहा है कि आखिरी लिस्ट सामने आने के बाद आयोग इन अवैध प्रवासियों की संख्या को सार्वजनिक कर सकता है.
Bihar Elections: कब है इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि?
मतदाता गणना फॉर्म भरने और आवश्यक विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पता, वोटर आईडी नंबर और आधार नंबर दर्ज करने का काम तेजी से पूरा हो रहा है. आयोग के अनुसार, अब तक 80 प्रतिशत से अधिक पात्र मतदाता अपने फॉर्म जमा कर चुके हैं. फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 25 जुलाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि लास्ट डेट से पहले ही काम पूरा हो जाएगा. .
Bihar Elections: अगर नाम लिस्ट में नहीं है तो क्या करें?
आपका नाम अगर एक अगस्त को जारी होने वाली मतदाताओं की अस्थाई लिस्ट में शामिल नहीं होता है तो परेशानी की बात नहीं है. आप आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ ईआरओ के पास जा सकते हैं. अगर वहां से आपका समाधान नहीं होता है तो आप डीईओ और फिर सीईओ के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Elections: ये दस्तावेज मांग रहे BLO
- मान्यता प्राप्त बोर्ड या विवि द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)
- पासपोर्ट
- राज्य सरकार या स्थानीय प्राधिकार द्वारा तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर
- बैंक, डाकघर, एलआईसी आदि द्वारा 1 जुलाई 1987 से पहले जारी किया गया कोई भी प्रमाण पत्र
- वन अधिकार प्रमाण पत्र
- नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी कर्मियों का पहचान पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- सरकार की कोई भी भूमि या मकान आवंटन का प्रमाण पत्र
- सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र