Shubhanshu Shukla: धरती पर आने के बाद भी तुरंत घर नहीं आ पाएंगे शुभांशु शुक्ला, सात दिनों के लिए भेजा जाएगा पुनर्वास

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को धरती पर आ जाएंगे. इसके बाद उन्होंने तुरंत सात दिनों के लिए पुर्नावास में भेज दिया जाएगा. इसकी क्या जरूरत है, आइये जनातें हैं.

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को धरती पर आ जाएंगे. इसके बाद उन्होंने तुरंत सात दिनों के लिए पुर्नावास में भेज दिया जाएगा. इसकी क्या जरूरत है, आइये जनातें हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Shubhanshu Shukla 7 Days rehabilitation after returning from Space Station

Shubhanshu Shukla

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी आइएसएस से 14 जुलाई को धरती के लिए रवाना हो सकते हैं. 15 को वे धरती पर कदम रख देंगे. धरती पर आने के बाद सात दिनों तक वे पुनर्वास पर रहेंगे. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुसार शरीर को ढालने के लिए ये पुनर्वास जरूरी है. इस दौरान शुभांशु फ्लाइट सर्जन की निगरानी में रहेंगे. 

Advertisment

नासा का कहना है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 14 जुलाई को 4.35 बजे (आईएसटी) ड्रैगन अंतरिक्षयान के साथ चारों एस्ट्रोनॉट्स स्पेस स्टेशन से रवाना होंगे. अंतरिक्षयान चारों एस्ट्रोनॉट्स के साथ-साथ 580 पाउंड से अधिक का सामान भी लेकर आएगा, जिसमें नासा के हार्डवेयर्स और रिसर्च डेटा शामिल हैं. बता दें, शुभांशु अपने तीन साथियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे. 26 जून को वे आइएसएस पहुंचे थे. स्पेस स्टेशन पर चारों एस्ट्रोनॉट्स ने कई सारे एक्सपेरिमेंट किए. चारों एस्ट्रोनॉट्स से स्पेस स्टेशन पर 60 से अधिक एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. 

ये भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla: इस दिन धरती लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, दो सप्ताह में देख चुके 230 सूर्योदय

Shubhanshu Shukla: इतने बजे कैलिफोर्निया में करेंगे लैंडिंग

इसरो का कहना है कि अंतरिक्षयान 15 जुलाई को दोपहर तीन बजे (आईएसटी) कैलिफोर्निया तट के पास धरती पर उतर जाएगा. इसके बाद करीब सात दिनों का पुनर्वास होगा. शुभांशु सहित चारों गगनयात्रियों को फ्लाइट सर्जन की देखरेख में पुनर्वास में रखा जाएगा. चूंकि स्पेस में ग्रेविटी न के बराबर है, इसलिए पुनर्वास के दौरान चारों को पृथ्वी पर रहने के अनुकूल किया जाएगा.

Shubhanshu Shukla: अच्छी है शुभांशु की सेहत- इसरो

इसरो ने बताया कि शुभांशु की सेहत बहुत अच्छी है. उनका मनोबल भी ऊंचा है. वे उत्साहित हैं. इसरो के फ्लाइट सर्जन भी शुभांशु के स्वास्थ्य और फिटनेस की पूर्ण रूप से निगरानी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Space Station: शुभांशु को स्पेस में मिला वीकऑफ, जानें उन्होंने छुट्टी पर क्या किया? शुक्ला ने तोड़ा राकेश शर्मा का रिकॉर्ड

Shubhanshu Shukla: शुभांशु की आइएसएस यात्रा के लिए 550 करोड़ रुपये इसरो ने दिए 

शुभांशु की आइएसएस यात्रा के लिए इसरो ने लगभग 550 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इस यात्रा के उद्देश्य भारत के गगनयान मिशन को मदद पहुंचाना है. 2027 तक भारत अपना गगनयान मिशन लॉन्च करेगा, जिसके तहत चार अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस में भेजा जाएगा. जिसके बाद पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी करवाई जाएगी. गगनयान मिशन के लिए भी शुभांशु को शॉर्टलिस्ट किया गया है.  

 

 

isro NASA Space Station Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission shubhanshu shukla axiom 4 mission Group Captain Shubhanshu Shukla
      
Advertisment