/newsnation/media/media_files/2025/07/11/shubhanshu-shukla-axiom-4-mission-ends-return-to-earth-on-14-july-2025-2025-07-11-07-37-11.png)
Shubhanshu Shukla
Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्पेस में है. उनका स्पेस प्रोग्राम अब खत्म हो गया है. हालांकि, उनकी वापसी 14 जुलाई को होगी. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने खुद इस बात की जानकारी दी है. नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री सहित चारों सदस्य 14 जुलाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए रवाना होंगे. शुभांशु शुक्ला नासा के एक्सिओम-4 मिशन के तहत स्पेस स्टेशन गए हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Space Ki Duniya: अंतरिक्ष में रहने के कारण इतने ज्यादा कमजोर हो जाते हैं एस्ट्रॉनोट्स, न सूंघ पाते हैं न ढंग से देख पाते हैं
नासा के एक सीनियर अधिकारी स्टीव स्टिच ने बताया कि हम वापसी के लिए काम कर रहे हैं. मिशन की प्रगति पर हमारी करीब से नजर है. इस मिशन को अब अनडॉक करना होगा. अनडॉक करने की तारीख 14 जुलाई होगी.
A proud moment for India as our Indian Air Force officer becomes the first Indian military astronaut to board the #InternationalSpaceStation (ISS) as part of #AxiomMission4:
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 4, 2025
- First Indian in space after 40 years
- Leading 7 India-specific scientific experiments
- Representing… pic.twitter.com/2EtfmmbbkT
Shubhanshu Shukla: एक्सिओम-4 यात्रियों ने 230 सूर्योदय देखे, एक करोड़ किलोमीटर यात्रा की
अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके एक्सिओम-4 दल के सदस्यों ने दो सप्ताह में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 230 सूर्योदय देखे हैं. उन्होंने करीब एक किलोमीटर की यात्रा की है. शुभांशु शुक्ला, स्लावोज उज्नान्सकी-विस्नीवस्की, टिबोर कापू और पैगी व्हिटसन सहित मिशन के चालक दल ने गुरुवार को आईएसएस पर अपना आखिरी वीक ऑफ लिया.
ये खबर भी पढ़ें- Space ki Duniya: स्पेस में एस्ट्रोनॉट की तबीयत बिगड़ जाए तो? क्या धरती पर वापस आता है अतंरिक्ष यात्री?
Shubhanshu Shukla: एक्सिओम स्पेस ने जारी किया बयान
एक्सिओम स्पेस ने हाल ही में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी से करीब 250 मील दूर चालक दल ने अपने खाली वक्त में तस्वीरें लेना, वीडियो लेना, धरती के नजारे देखना और परिजनों और दोस्तों से बात करने में बिताया. अपने रोजाना के काम से उन्हें लंबे वक्त बाद कुछ आराम मिला है.
ये खबर भी पढ़ें- Space ki Duniya: ISS पर हर 90 मिनट में होता है दिन और रात, वहां ऐसे मैनेज किया जाता है समय