/newsnation/media/media_files/2025/07/05/shubhanshu-shukla-got-week-off-in-international-space-station-2025-07-05-09-11-12.png)
Shubhanshu Shukla
Space Station: इंडियन एस्ट्रॉनोट शुभांशु शुक्ला स्पेस में हैं. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले देश के पहले नागरिक हैं. शुभांशु ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक सप्ताह पूरा कर लिया है. उन्हें अब वीक ऑफ मिला है. ऐसे में उन्होंने अपने वीक ऑफ पर क्या किया. आइये जानते हैं.
Space Station: अब जानें वीक ऑफ पर शुभांशु ने क्या किया
शुक्ला ने कहा कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के वेंटेज प्वाइंट से धरती को निहारना सबसे ज्यादा रोमांचक होता है. ट्रांसपेरेंट वेंटेज प्वाइंट से धरती की अनोखी झलक मिलती है, जो वायुमंडल और बादलों के कारण बहुत मुश्किल होता है. वीकऑफ पर उन्होंने अपने परिवार और देशवासियों के साथ भी बात की और अपना अनुभव साझा किया. शुक्रवार को शुभांशु ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से हैम रेडियो की मदद से वैज्ञानिकों के साथ बात की. बंगलूरू के यूआर राव सेटेलाइट सेंटर में स्थापित टेलीब्रिज के माध्यम से संवाद को आयोजित किया गया था. बता दें, हैम रेडियो एक ऐसा इक्विपमेंट है, जिसकी मदद से दुनिया भर में क्या अंतरिक्ष में भी बात की जा सकती है.
Space Station: हमने साथ में गाजर और मूंग का हलवा और आमरस पीया- शुक्ला
उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही अच्छा पल है. हमें यहां अलग-अलग देशों का खाना खाने को मिल रहा है. हमने इसे क्रू मेंबर्स के साथ भी शेयर किया. हमने साथ में गाजर का हलवा, आमरस और मूंग के हलवे का आनंद लिया. यहां पर सबको ये बहुत ज्यादा पसंद आया. हम सबने साथ बैठकर खाना खाया और हर किसी को इसमें बहुत मजा आया.
📡 Gp Capt Shubhanshu Shukla on whether he shared the Indian foods he brought with other astronauts (from student interaction):
— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) July 4, 2025
🗣 "Yes I have, I was able to bring 3 different type of foods which was developed by ISRO in collaboration with DRDO – and that was the Aam Ras, the… pic.twitter.com/mx3vbhM6uZ
Space Station: शुभांशु शुक्ला ने तोड़ा राकेश शर्मा का रिकॉर्ड
शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को एक और इतिहास रच दिया है. वे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले भारतीय अंतरिक्षयात्री बन गए हैं. उन्होंने राकेश शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सन् 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत इंटरकॉस्मोस प्रोग्राम की मदद से अंतरिक्ष में सात दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे. गुरुवार तक शुक्ला को स्पेस में नौ दिन हो गए हैं.