दुनियाभर में हर साल रेत और धूल से समय से पहले जा रही 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

WMO Report: आपने अक्सर अपने आसपास धूलभरी आंधी या तूफान चलते हुए देखे होंग. जिन्हें ज्यादातर लोग सामान्य मान लेते हैं, लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम संगठन ने बताया कि ऐसे रेत और धूल से हर साल 70 हजार लोगों की जान जा रही है.

WMO Report: आपने अक्सर अपने आसपास धूलभरी आंधी या तूफान चलते हुए देखे होंग. जिन्हें ज्यादातर लोग सामान्य मान लेते हैं, लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम संगठन ने बताया कि ऐसे रेत और धूल से हर साल 70 हजार लोगों की जान जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
sand and dust

लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही रेत-धूल!

WMO Report: संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम संगठन (WMO) की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के 150 से ज्यादा देशों में 33 करोड़ से अधिक लोग रेत और धूल भले तूफान से प्रभावित हो रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा है. दरअसल, डब्ल्यूएमओ की प्रतिनिधि लॉरा पैटरसन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जानकारी दी कि हर साल दुनियाभर में लगभग 2 अरब टन धूल निकलती है, जो मिस्र की 300 गीजा पिरामिडों के बराबर है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की 80 प्रतिशत से ज्यादा धूल उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व के रेगिस्तानों से आती है. उन्होंने बताया कि ये धूल सैकड़ों और हजारों किलोमीटर दूर तक महाद्वीपों और महासागरों को पार कर फैल जाती है.

Advertisment

70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन रही धूल

बता दें कि संयुक्त महासभा ने शनिवार को रेत और धूल के तूफानों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. इसके साथ ही 2025 से 2034 तक के सालों को संयुक्त राष्ट्र दशक के रूप में नामित किया. इस दौरान महासभा के अध्यक्ष फिलेमॉन यांग ने कहा कि, ये धूलभरे तूफान जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण और गैर-स्थायी प्रथाओं के चलते तेजी से एक वैश्विक चुनौती बन रहे हैं. यांग ने कहा कि इन तूफानों से उत्पन्न कण हर साल समय से पहले 70 लाख लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. धूल के ये कण श्वसन और हृदय रोगों में इजाफा कर रहे हैं. साथ ही इससे फसल उत्पादन भी 25 फीसदी तक कम हो सकता है. ऐसी स्थिति में भुखमरी और पलायन की समस्याएं बढ़ने का खतरा है.

कितना होता है रेत और धूल से नुकसान?

रेत और धूल से कितना नुकसान होने का अनुमान है. इस बारे में पश्चिमी एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग की प्रमुख रोल दश्ती  ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में इन तूफानों से निपटने की वार्षिक लागत 150 अरब डॉलर है, जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग ढाई प्रतिशत है."

उन्होंने आगे कहा कि, 'इस वसंत में अरब क्षेत्र के तूफानों के चलते इराक के अस्पताल सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों से भर दिया. यही नहीं कुवैत और ईरान में स्कूलों और कार्यालयों को बंद करना पड़ा. यही नहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि, रेत और धूल के तूफानों को वैश्विक और राष्ट्रीय एजेंडा में शामिल किया जाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब

world news in hindi United Nations WMO
      
Advertisment