ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब

Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साफ किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान परमाणु हमला करने का पाकिस्तान की कोई उद्देश्य नहीं था. उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को आत्मरक्षा और शांतिपूर्ण काम के लिए बताया.

Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साफ किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान परमाणु हमला करने का पाकिस्तान की कोई उद्देश्य नहीं था. उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को आत्मरक्षा और शांतिपूर्ण काम के लिए बताया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Shehbaz sharif on nuclear attack 13 July

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ Photograph: (X@CMShehbaz)

Shehbaz Sharif: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की संभावना से पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने इनकार किया है. पाक पीएम ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम किसी हमले के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा न्यूक्लियर प्रोग्राम आत्मरक्षा और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. शहबाज शरीफ ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमला करने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था.

Advertisment

पाक पीएम ने छात्रों को किया संबोधित

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शनिवार को राजधानी इस्लामाबाद में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हमारा परमाणु कार्यक्रम देश की सुरक्षा के लिए है, न कि आक्रामकता के लिए. इसे हमले का जरिया मानना गलत है." इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ चार दिनों तक चले सैन्य तनाव को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई थी. इसके साथ ही शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने इन हमलों को पूरी ताकत से जवाब दिया.

6-7 मई की रात भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि शहबाज शरीफ का ये बयान उस समय आया है, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले के दौरान भारतीय के सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों और ठिकानों को निशाना बनाया था. इस दौरान भारतीय बलों ने दोनों इलाकों में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.  जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था उनमें जैश के गढ़ बहावलपुर समेत कई अहम आतंकी ठिकाने शामिल थे.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हथियार बंध पांच आतंकियों ने पर्यटकों को हमला किया था. इन आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा और जब उनकी पहचान सुनिश्चित कर ली गई तो उन्होंने पर्यटकों पर गोलियां चला दी. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली थी. इसी आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल

World News shehbaz sharif pakistan pm shehbaz sharif pak pm Shehbaz Sharif Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor
      
Advertisment