Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rain Alert 13 July

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका

Weather Update: देश उत्तरी राज्यों में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियां जारी है. आने वाले दिनों में इन सभी राज्यों में एक बार फिर से भारी बारिश की आशंका है. उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते भूस्खलना का खतरा और बढ़ गया है.

Advertisment

दिल्ली से लेकर बिहार तक बारिश का अनुमान

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार से अगले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और राजस्थान में गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान कुछ स्थानों पर कभी-कभी तेज धूप भी देखने को मिल सकती है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी दो-चार होना पड़ सकता है. उधर पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार से मंगलवार (13, 14 और 15 जुलाई) तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

राजधानी में रविवार को भारी बारिश की आशंका

वहीं राजधानी दिल्ली में रविवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है. दिल्ली में बारिश का ये दौर 17 जुलाई यानी गुरुवार तक जारी रह सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को दिनभर दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और जमकर बारिश होगी. दिल्ली में अब तक जुलाई के महीने में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. हालांकि आने वाले दिनों में राजधानी में जमकर बारिश होने की संभावना है. वहीं सोमवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम के पास सबसे अधिक 16.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि लोधी रोड में 12 मिमी बारिश हुई. दिल्ली में इस अब तक कुल 69.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से कम है.

पहाड़ों पर हो सकता है भूस्खलन

वहीं पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई है. उधर मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.

राजस्थान में बारिश का दौर जारी

उधर राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. बीते दिन राज्य के ज्यादातर इलाकों में जमकर मानसूनी बारिश हुई. इस दौरान झालावाड़, धौलपुर, करौली, अलवर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है. इस दौरान झालावाड़ में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई. जिले के सुनेल में एक झील में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इनमें से दो के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. जबकि एक अभी भी लापता है. वहीं झुंझुनूं, दौसा, चित्तौड़गढ़ और टोंक में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक बॉक्स किस तरह से काम करता है? अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए

ये भी पढ़ें: Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा

weather update today Weather Forecast Weather Update imd delhi rain Rain alert
      
Advertisment