Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा

Delhi to Howrah Bullet Train: दिल्ली-हावड़ा तक सफर बुलेट ट्रेन मात्र छह घंटे पूरा करेगी. इसकी रफ्तार 350 किमी/घंटा होगी. यह 9 स्टेशन का 1669 किमी लंबा रूट होने वाला है. इसकी लागत 5 लाख करोड़ रुपये होने वाली.

Delhi to Howrah Bullet Train: दिल्ली-हावड़ा तक सफर बुलेट ट्रेन मात्र छह घंटे पूरा करेगी. इसकी रफ्तार 350 किमी/घंटा होगी. यह 9 स्टेशन का 1669 किमी लंबा रूट होने वाला है. इसकी लागत 5 लाख करोड़ रुपये होने वाली.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
patna bullet train

Delhi to Howrah Bullet Train (social media)

Delhi to Howrah Bullet Train: दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर अच्छी खबर है. रेलवे ने बिहार में दिल्ली–हावड़ा रुट के सर्वे को पूरा कर लिया है. इसकी खास बात है कि यह ट्रेन पटना से गुजरेगी. इससे देश के दो महानगर जुड़ेंगे. बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इससे दिल्ली से हावड़ा की दूरी अब मात्र छह घंटे में पूरी हो जाएगी. अभी इसमें 17 से 18 घंटे का समय लगता है. 

दिल्ली से हावड़ा तक का सफर

Advertisment

यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन को जोड़ने का काम करेगी. इससे कई शहर जुड़ने वाले हैं. रूट जो तय किया गया है, दिल्ली से चलकर ट्रेन सबसे पहले आगरा कैंट जाएगी. इसके बाद कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी और इसके बाद पटना होते हुए यह ट्रेन आसनसोल और अंत में हावड़ा जाने वाली है. इस रूट में यूपी के पांच बड़े स्टेशन होने वाले हैं. बिहार में पटना और पश्चिम बंगाल के दो प्रमुख स्टेशन होंगे. 

नौ स्टेशन तैयार किए गए

इस ट्रेन के लिए नौ स्टेशन तैयार किए गए हैं. पूरा रूट करीब 1669 किलोमीटर लंबा होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुलेट ट्रेन का सफर करीब छह घंटे 30 मिनट में तय हो सकेगा. दिल्ली से पटना की बात की जाए तो 1078 किलोमीटर की दूरी अब मात्र 4 घंटे में पूरी हो सकेगी. वहीं पटना से हावड़ा 578 किलोमीटर की यात्रा दो घंटे में पूरी हो सकेगी. इस तरह लंबी दूर को तय करने के लिए लंबी अवधि का सफर नहीं करना होगा. मात्र कुछ घंटों में आप अपनी ​डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे. 

इस प्रोजेक्ट को दो चरण में पूर किया जाएगा. पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी तक का काम होगा. वहीं दूसरे चरण में वाराणसी से लेकर हावड़ा तक सफर तय होगा. इसकी लागत करीब 5 लाख करोड़ रुपेय बताई गई है. 

60 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक

बिहार में इस प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे का काम हो चुका है. सर्वे रिपोर्ट को रेल मंत्रालय को सौंप दिया है. इस लिए पटना में करीब 60 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया गया है. इस बुलेट ट्रेन के आरंभ होने से दिल्ली, यूपी, बिहार और बंगाल के बीच कनेक्टिविटी आसान हो सकेगी. इससे यात्रियों के राहत मिलेगी. इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन पर बड़ा असर होगा. यह काफी सुगम हो जाएगा. 

Bullet Train indian bullet train high speed bullet train
Advertisment