क्या आप भी इन काले डब्बों में रखते हैं खाना, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

इन दिनों लोग बाहर के खाने के काफी ज्यादा आदी हो गए है. वहीं कई लोग बाहर खाना पैक करने के लिए या फिर स्टोर करके रखने के लिए ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इन दिनों लोग बाहर के खाने के काफी ज्यादा आदी हो गए है. वहीं कई लोग बाहर खाना पैक करने के लिए या फिर स्टोर करके रखने के लिए ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
black box

black boxPhotograph: (Freepik)

बाजार में प्लास्टिक के अलग-अलग तरह के डिब्बे बाजार में बिकने लग रहे हैं. वहीं इन दिनों आपने देखा होगा कि मार्केट में काले प्लास्टिक का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. वहीं अगर आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं या फिर मार्केट से लेकर आते हैं तो वो लोग आपको काले प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर देते हैं. वहीं कुछ लोग इन्हीं को धोकर वापस यूज करने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह डिब्बे आके लिए कितने खतरनाक हो सकते है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

इस चीज से बनाए जाते हैं 

दरअसल, ब्लैक प्लास्टिक को रिसाइकल्ड वेस्ट प्लास्टिक से बनाया जाता है. यह पुराने रिमोट, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और मोबाइल फोन के पार्ट्स वैगरह इन डिब्बों को बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं. जिसके बाद इन डिब्बों को कार्बन ब्लैक पिग्मेंट से डाई किया जाता है. इसी वजह से इन डिब्बों में ब्रोमिनेटेड फ्लेम रिटार्डेंट्स, हैवी मेटल्स जैसे लेड, केडियम या मर्करी और बीपीए हो सकता है जोकि एंडोक्राइन डिसरप्टर्स हैं.

डॉक्टर ने दी सलाह 

वहीं इन डिब्बों को माइक्रोवेव में गर्म किया जाता है या इन डिब्बों में गर्म खाना डाला जाता है तो यह ब्लैक प्लास्टिक कटेंनर (Black Plastic Containers) आपके खाने में सभी टॉक्सिंस रिलीज कर सकता है. वहीं डॉक्टर के मुताबिक खुद को सेफ रखने के लिए इन काले डिब्बों का इस्तेमाल ना करें. ऑनलाइन फूड मंगवाने के बजाय आप रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा सकते हैं. इससे आपको इन कंटेनर्स में पैक हुआ खाना नहीं खाना पड़ेगा.

इन कंटेनर में करें स्टोर

खाना स्टोर करने के लिए प्लास्टिक कंटेनर्स के बजाय घर के स्टील या कांच के कंटेनर का इस्तेमाल करें. इनमें खाना अच्छा रहता है और सेहत को भी इनसे नुकसान नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- एक या दो नहीं बल्कि इतने पार्टनर्स के साथ संबंध बनाने से हो सकती है ये बीमारी, जानिए

ये भी पढ़ें- 'सोने पे सुहागा हो गया' तो सभी ने सुना ही होगा, लेकिन जानिए क्या होता है 'सुहागा'

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips Black Plastic Black Plastic Containers Plastic Lunch Box
      
Advertisment