'सोने पे सुहागा हो गया' तो सभी ने सुना ही होगा, लेकिन जानिए क्या होता है 'सुहागा'

हमारे देश में कई कहावत है जिनका कभी ना कभी हर किसी ने इस्तेमाल किया होगा, लेकिन उन कहावत का मतलब क्या होता है या फिर उसमें जो शब्द होता है वो किसलिए इस्तेमाल होता है. ये काफी कम लोग जानते हैं.

हमारे देश में कई कहावत है जिनका कभी ना कभी हर किसी ने इस्तेमाल किया होगा, लेकिन उन कहावत का मतलब क्या होता है या फिर उसमें जो शब्द होता है वो किसलिए इस्तेमाल होता है. ये काफी कम लोग जानते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
borax

borax Photograph: (Freepik)

एक कहावत है जो सभी ने सुनी होगी लेकिन बहुत कम ही लोग इस कहावत में यूज होने वाले शब्द के बारे में जानते होंगे. आप सभी ने जब भी कुछ अच्छा काम किया होगा तो ये सुना ही होगा कि अरे ये तो सोने पर सुहागा हो गया है, लेकिन क्या आप जानते है कि सुहागा होता क्या है और इसके फायदे क्या है. आइए आपको इसके बारे में और फायदे के बारे में बताते है. 

Advertisment

क्या होता है सुहागा 

दरअसल, सुहागा एक क्रिस्टल की तरह से दिखने वाला कठोर सफेद रंग का पदार्थ होता है. यह देखने में कई लोगों को फिटकरी जैसा लगता है, लेकिन इसका रंग और स्वाद दोनों में ही काफी ज्यादा फर्क होता है. सुहागा को इंग्लिश में बोरेक्स कहा जाता है, जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि होती है. 

बीमारियों के लिए इस्तेमाल 

सुहागा में  एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी बैटीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है. सुहागा वैसे तो आपकी नजदीकी किसी भी ज्वैलर शॉप पर मिल सकता है, लेकिन इसे आप पंसारी की दुकान से भी खरीद सकते हैं.

कोई खूशबू नहीं 

सुहागा सफेद रंग का होता है और इसमें कोई खुशबू नहीं होती है. इसके क्रिस्टल से ही सफेद पाउडर बनाया जाता है. यह पानी में आसानी से घुल जाता है. सुहागा का इस्तेमाल कफ, खांसी और बलगम जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. यह लद्दाख, तिब्बत और कश्मीर में बहुत पाया जाता है.

सोने के लिए ऐसे इस्तेमाल होता है

सोने के गहने बनाते वक्त जब सोने को गलाया जाता है, तब उसमें सुहागा मिला दिया जाता है, जिससे कि शुद्ध सोना अलग हो जाता है और अशुद्धियां अलग हो जाती हैं. सोने में सुहागा मिला देने से सोना एकदम से साफ हो जाता है, इसीलिए सोने पर सुहागा कहावत कही जाती है.

ये भी पढ़ें- एक या दो नहीं बल्कि इतने पार्टनर्स के साथ संबंध बनाने से हो सकती है ये बीमारी, जानिए

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

lifestyle News In Hindi trending news Gold Suhaga What Is Suhaga What Is Borax
      
Advertisment