एक या दो नहीं बल्कि इतने पार्टनर्स के साथ संबंध बनाने से हो सकती है ये बीमारी, जानिए

इन दिनों लोग एक इंसान के साथ रिलेशन में नहीं रहते हैं बल्कि वह कई लोगों के साथ रिश्ते में आते है. जो कि इन दिनों एक ट्रेंड बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक से ज्यादा बार रिश्ते बनाने से कितनी बीमारियां हो सकती है.

इन दिनों लोग एक इंसान के साथ रिलेशन में नहीं रहते हैं बल्कि वह कई लोगों के साथ रिश्ते में आते है. जो कि इन दिनों एक ट्रेंड बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक से ज्यादा बार रिश्ते बनाने से कितनी बीमारियां हो सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couples

couples Photograph: (Freepik)

हाल ही में एक स्टडी में खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि कितने पार्टनर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने से आपको एड्स या एचआईवी होने का खतरा बढ़ जाता है. अक्सर आपने सुना होगा कि एक से ज्यादा पार्टनर से अनसेफ फिजिकल रिलेशन बनाना खतरनाक होता है. इससे एचआईवी और एड्स जैसी खतरनाक बीमारियां होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. आइए आपको इसके बारे में बताते है. 

HIV का ट्रांसमिशन

Advertisment

डॉक्टर के मुताबिक, शारीरिक संबंध बनाने के दौरान HIV का ट्रांसमिशन उस वक्त होता है, जब HIV से इंफेक्टेड व्यक्ति के फिजिकलफ्लूड जैसे ब्लड, स्पर्म, वजाइनलडिस्चार्ज या रेक्टलफ्लूड गैर-संक्रमित व्यक्ति के ब्लड फ्लो में एंट्री करते हैं. HIV या एड्स का खतरा सिर्फ पार्टनर्स की संख्या पर निर्भर नहीं करता है. बल्कि इसकेो पीछे कई कारण होते है. 

स्टडी में हुआ खुलासा

इसके पीछे के कारण की बात करें तो इसके पीछे कंडोम का इस्तेमाल, साथी का HIV स्टेटस और अन्य यौन संचारित रोगों (STIs) आदि होता है. Journal of Infectious Diseases में की गई स्टडी के मुताबिक हर बार शारीरिक संबंध बनाने के दौरान  HIV ट्रांसमिशन का खतरा अलग होता है.

शारीरिक संबंध

वहीं अगर आप बिना कंडोम के एनल सेक्स करते हैं तो हर बार संपर्क में आने से 1.38 पर्सेंट प्रति कनेक्शन खतरा होता है. वहीं, वजाइनल सेक्स के दौरान यह खतरा 0.08% प्रति कनेक्शन होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एचआईवी और एड्स का खतरा पार्टनर की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ता है क्योंकि हर नया पार्टनर नया खतरा लेकर आता है. वहीं अगर वह एचआईवी पॉजिटिव है तो वह बीमारी को ट्रांसफर कर सकता है.

एक पार्टनर से खतरा

एक्सपर्ट के मुताबिक, सिर्फ एक पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना भी खतरनाक हो सकता है. अगर वह एचआईवी पॉजिटिव है तो यह दिक्कत दे सकता है. इसके बाद जैसे-जैसे पार्टनर्स की संख्या बढ़ती है, खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है.

HIV ट्रांसमिशन का खतरा

अगर आपका एकमात्र पार्टनरHIV पॉजिटिव है और वह एंटी-रेट्रोवायरलथेरेपी (ART) पर नहीं है तो हर बार शारीरिक संबंध बनाने पर HIV ट्रांसमिशन का खतरा बना रहता है. The Lancet में पब्लिश मेटा-एनालिसिस के मुताबिक, यदि HIV पॉजिटिवपार्टनरART पर है और उसका वायरललोडअनडिटेक्टेबल है तो ट्रांसमिशन का खतरा बेद कम हो जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips AIDS HIV Physical Relation Sex aids cure aids virus physical relation with 1000 men
Advertisment