भाषा विवाद : शरद पवार बोले- कक्षा एक से हिंदी अनिवार्य करना सही नहीं, 5वीं के बाद पढ़ाई जाए
बर्थडे स्पेशल: महिला किरदारों को दी नई उड़ान, आनंद एल राय ने रचा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास
‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे’, बिहार चुनाव को लेकर राजद ने कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती

Corona: दक्षिण एशियाई देशों पर आएगा 40 साल का सबसे बड़ा आर्थिक संकट, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में खुलासा

एक मीडिया वेबसाइट को इस बारे में जानकारी देते हुए साउथ एशिया के चीफ इकोनोमिस्ट हंस टिमर ने कहा कि संकट से बचना है तो प्रवासी मजदूरों को संभालना होगा, सर्विस सेक्टर रे रेवेन्यू लॉस पर ध्यान देना होगा और गरीबों के लिए फूड सिक्योरिटी पर ध्यान देना होगा.

एक मीडिया वेबसाइट को इस बारे में जानकारी देते हुए साउथ एशिया के चीफ इकोनोमिस्ट हंस टिमर ने कहा कि संकट से बचना है तो प्रवासी मजदूरों को संभालना होगा, सर्विस सेक्टर रे रेवेन्यू लॉस पर ध्यान देना होगा और गरीबों के लिए फूड सिक्योरिटी पर ध्यान देना होगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona

दक्षिण एशियाई देशों पर आएगा 40 साल का सबसे बड़ा आर्थिक संकट( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना नाम का संकट दक्षिण एशिया के लिए बेहद गंभीर स्थिति पैदा करने वाला है. इससे दक्षिण एशिया में पिछले 40 साल का सबसे बड़ा आर्थिक संकट होने का खतरा मंडरा रहा है. वर्ल्ड बैंक की इस महीने जारी की गई रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट सार्क के देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है.

Advertisment

एक मीडिया वेबसाइट को इस बारे में जानकारी देते हुए साउथ एशिया के चीफ इकोनोमिस्ट हंस टिमर ने कहा कि संकट से बचना है तो प्रवासी मजदूरों को संभालना होगा, सर्विस सेक्टर रे रेवेन्यू लॉस पर ध्यान देना होगा और गरीबों के लिए फूड सिक्योरिटी पर ध्यान देना होगा.

यह भी पढ़ें: पालघर हिंसा मामले में दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, कई और पर गाज गिरना तय

इस दौरान हंस टीमर ने भारत की ताऱीफ भी की. उन्होंने कहा घनी आबादी वाले देशों में कोरोना के संक्रमण को रोक पाना सबसे कठिन चुनौती है लेकिन भारत ने इस दिशा में सराहनीय काम किया है. सूसे मुश्किल काम झुग्गी बस्तियों में कोरोना के संक्रमण को रोकना है और लॉकडाउन की वजह से सबसे प्रभावित भी यही लोग हुए हैं.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज

जानकारी के मुताबिक हंस टीमर ने कहा, लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर में मजदूरों का संकट पैदा होगा. खाड़ी के देशों से कई मजदूर वापस लौटे हैं. कुछ अभी भी वहां फंसे हैं इसकी वजह से दुनिया में आर्थिक मंदी आएगी और तेल की कीमतों में कमी होगी.

उन्होंने आगे कहा, टूरिज्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हो सकती है. इसको पटरी पर आने में काफी समय लगेगा. शायद तहब तक जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं ढूंढ लिया जाता. ऐसे में मालदीव का सबसे ज्यादा नुसान हो सकता है क्योंकि वहां टूरिज्म का अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है.

covid-19 corona-virus World Bank corona news South Asia
      
Advertisment