Iran-Israel War LIVE: इजराइल के खिलाफ जंग जीतने की बधाई दी

Iran-Israel War LIVE: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो गया है. हालांकि, 12 दिनों तक हुए युद्ध में दोनों देशों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस्राइल में भी कई इमारतों को नुकसान हुआ है.

Iran-Israel War LIVE: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो गया है. हालांकि, 12 दिनों तक हुए युद्ध में दोनों देशों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस्राइल में भी कई इमारतों को नुकसान हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Israel-Iran Attack

Iran-Israel War LIVE

Iran-Israel War LIVE: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति का दावा करते हुए सीजफायर का ऐलान किया था. हालांकि, दोनों देश रुके नहीं और एक दूसरे पर हमला करते रहे लेकिन दोनों देशों के बीच हो रहे हमलों में अब कमी आ गई है. इस बीच, नीदरलैंड्स में नाटो समिट के दौरान ट्रंप ने कहा कि ईरान ने युद्ध में बहादुरी दिखाई है. ईरान तेल का कारोबार करता है, मैं चाहूं तो इसे रोक सकता हूं पर मैं ऐसा नहीं करना चाहता.  

Advertisment

ईरान-इस्राइल में इतने लोगों की मौत

सीजफायर के ऐलान के बाद ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद-रजा जफरगांदी ने बताा कि पिछले 12 दिनों में इस्राइल के हवाई हमलों में 606 लोगों की मौत हुई है. 5,332 लोग घायल हुए हैं. वहीं, इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि युद्ध में 28 इस्राइलियों की मौत हुई है. वहीं, 3,238 लोग घायल हुए हैं.

 

  • Jun 26, 2025 22:26 IST

    इजराइल के खिलाफ जंग जीतने की बधाई दी 

    ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के लोगों को इजराइल के खिलाफ जंग जीतने को लेकर बधाई दी है. 



  • Jun 26, 2025 09:46 IST

    ईरान से वापस लौटा भारतीयों का एक और जत्था

    ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीयों का एक और जत्था ईरान से वापस भारत आ गया है. बीती रात ही एक फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची है. प्लाइट में नेपाल के 3 और भारत के 272 नागरिक शामिल हैं. ईरान से अब तक 3426 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

     

     



  • Jun 26, 2025 09:06 IST

    ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को गंभीर नुकसान- सीआईए

    अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने पुष्टि की है कि 22 जून को ईरान की परमाणु साइट्स पर किए गए अटैक से ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को गंभीर नुकसान हुआ है. उन साइट्स को अब दोबारा तैयार होने में वर्षों लग सकते हैं.   

     

     

     

     



  • Jun 26, 2025 09:05 IST

    मोसाद ने कहा- ईरानी हमला काफी हद तक खत्म

    इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान के साथ हुए युद्ध को ऐतिहासिक माना है. मोसाद ने कहा है कि इस युद्ध से ईरान का दशकों पुराना खतरा अब काफी हद तक खत्म हो गया है. मोसाद ने कहा कि इजराइल के लोगों के लिए ये ऐतिहासिक दिन है.



  • Jun 26, 2025 09:02 IST

    चीन के दौरे पर ईरानी रक्षा मंत्री

    ईरान के रक्षा मंत्री अजीज नासिरजादेह दो दिनों के लिए चीन गए हैं. वे वहां एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. बता दें, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चीन में हीं हैं. 

     

     

     

     

     



Israel Benjamin Netanyahu Donald Trump Khamenei Ali khamenei Israel-Iran Attack
      
Advertisment