Jagannath Rath Yatra LIVE: पुरी में बीते 12 घंटे से जारी रथयात्रा का अनुष्ठान

Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है. पुरी में इसकी रौनक देखने लायक होगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें…

Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है. पुरी में इसकी रौनक देखने लायक होगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
jagannathpuri

jagannathpuri Photograph: (social media)

Jagannath Rath Yatra LIVE: जगत के नाथ यानी महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा है. पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जा रही है. उम्मीद है कि 15 लाख से अधिक लोग भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए. ऐसी मान्यता है कि आज भगवान अपनी मौसी के घर जाते हैं. आज पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जा रही है. पुरी में भगवान अपने भाई-बहनों के साथ दोपहर एक बजे रथ में विराजमान होंगे. रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाएगी. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी व्यवस्था कर रखी है. पुुरी के साथ-साथ देश भर में जगन्नाथ यात्रा की धूम है. जगन्नाथ रथयात्रा की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें न्यूजनेशन के साथ….

  • Jun 27, 2025 20:05 IST

    पुरी में बीते 12 घंटे से जारी रथयात्रा का अनुष्ठान

    ओडिशा में जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा देर शाम भी जारी रही. इस वार्षिक रथयात्रा के लिए अनुष्ठान शुक्रवार सुबह से आरंभ हो गया. शाम 7.30 बजे के बाद से जगन्नाथ मंदिर के बाहर महाप्रभु जगन्नाथ के दिव्य दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब दिखा. 



  • Jun 27, 2025 17:49 IST

    अहमदाबाद जगन्नाथ यात्रा, डीजे की तेज आवाज से हाथी बेकाबू

    अहमदाबाद जगन्नाथ यात्रा में डीजे की तेज आवाज से हाथी बेकाबू हो गया. इससे अफरातफरी मच गई. अहमदाबाद में रथ यात्रा के वक्त खड़िया गोलावद के पास लोगों की भीड़ देख हाथी अचानक बेकाबू हो गया. इस दौरान अफरातफरी देखी गई. अहमदाबाद में रथ यात्रा के बीच जुलूस में शामिल हाथी एकदम से बेकाबू हो गया. उसने अजीब व्यवहार शुरू कर दिया. इसे बाद उसे तुरंत काबू में कर लिया गया. 



  • Advertisment
  • Jun 27, 2025 16:59 IST

    ऐसे रथ यात्रा की शुरुआत हुई 

    पुरी की रथ यात्रा तीन भाई देवताओं भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को उनके रथों पर लाने के साथ आरंभ हुई. 



  • Jun 27, 2025 16:34 IST

    हर घर में खुशियां और संपदा बनी रहे: सीएम विष्णु देव साय

    ओडिशा पुरी में श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा में रथ खींचने का काम शुरू हुआ. जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ में समृद्धि आए. हर घर में खुशियां और संपदा  बनी रहे.



  • Jun 27, 2025 15:40 IST

    दो केंद्रीय मंत्री रथयात्रा में हुए शामिल

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र शेखावत रथयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. 



  • Jun 27, 2025 15:39 IST

    पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में पहली बार रथयात्रा

    पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में पहली बार रथयात्रा निकाली गई. 



  • Jun 27, 2025 14:18 IST

    दिल्ली की रथ यात्रा में शामिल हुईं सीएम रेखा गुप्ता



  • Jun 27, 2025 11:32 IST

    रथ यात्रा के दौरान उग्र हुआ हाथी

    अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी उग्र हो गया. उसने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. हालांकि, उसे तुरंत काबू कर लिया गया और वहां से उसे ले जाया गया.



  • Jun 27, 2025 09:39 IST

    वाराणसी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा



  • Jun 27, 2025 09:38 IST

    ओडिशा में रथ यात्रा के लिए टूटा भक्तों का सैलाब



  • Jun 27, 2025 09:12 IST

    पुरी पहुंची महिला ने कहा- ये लाइफटाइम अपॉर्चुनिटी है



  • Jun 27, 2025 09:11 IST

    पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का ये पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मेरी यही कामना है. जय जगन्नाथ!



  • Jun 27, 2025 08:47 IST

    कोलकाता इस्कॉन में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना



  • Jun 27, 2025 08:47 IST

    ओडिशी डांसरों ने किया नृत्य



  • Jun 27, 2025 08:46 IST

    तैयार हो गए रथ



  • Jun 27, 2025 08:46 IST

    अहमदाबाद में मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चान की और आशीर्वाद मांगा.



Rath Yatra Jagannath Rath Yatra
Advertisment