Rajnath Singh China Visit: राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री को दी चार सलाह, मधुबनी पेंटिंग भी भेंट की

Rajnath Singh China Visit: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. राजनाथ ने उन्हें मधुबनी पेंटिंग गिफ्ट की है.

Rajnath Singh China Visit: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. राजनाथ ने उन्हें मधुबनी पेंटिंग गिफ्ट की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rajnath Singh China Visit met Chinese counterpart and Gifts Madhubani Painting

Rajnath Singh China Visit

Rajnath Singh China Visit: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों चीन में है. वे चीन के किंगदाओ में आयोजित एससीओ की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. यात्रा के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने का फॉर्मूला सुझाया. भारत ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए चीन से कहा कि वे चार योजनाओं पर ध्यान दे. इसके साथ ही उन्होंने छह साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के शुरू होने पर खुशी जताई. 

इन चार योजनाओं को फॉलो करने की दी सलाह

Advertisment

एडमिरल जून के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, राजनाथ सिंह ने जो चार योजनाएं उन्हें बताई, वह है- 2024 की विघटन योजना का पालन करना. दूसरा- तनाव कम करने के प्रयास करना. तीसरा- सीमा पर परिसीमन के लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश करना और चौथा- मतभेदों को दूर करने के लिए प्रतिनिधि स्तर के तंत्र का इस्तेमाल करना. 

राजनाथ सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट

मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि किंगदाओ में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डॉन जून से बात की. द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों को हमने रचनात्मक और दूरदर्शी विचार प्रदान किया. मैंने छह साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के शुरू होने पर खुशी जाहिर की. दोनों ही पक्षों के लिए जरूरी है कि सकारात्मक गति को बनाए रखें. द्विपक्षीय संबंधों में नई जटिलताएं जोड़ने से बचें. 

राजनाथ सिंह ने भेंट की मधुबनी पेंटिंग

राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री को मधुबनी पेंटिंग गिफ्ट की. मिथिला में बनी पेटिंग की खासियत उसके चमकीले रंगों और विरोधाभासों या पैटर्न से भरे रेखा चित्र हैं. पेंटिंग अपने आदिवासी रुपांकनों और चमकीले मिट्टी के रंगों के इस्तेमाल के कारण प्रसिद्ध है. राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन भारत के साथ कोई भी टकराव नहीं चाहता है. हम आपसी संवाद और विश्वास को बढ़ा रहे हैं.

china SCO Meeting rajnath-singh
Advertisment