PM मोदी ने एआई पर मिलकर काम करने का किया आह्वान, BRICS देशों को दिया 'AI इम्पैक्ट सम्मेलन' का आमंत्रण

BRICS Summit 2025: पीएम मोदी ने रविवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान एआई के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अगले साल भारत में होने वाले एआई इम्पैक्ट सम्मेलन का भी न्योता दिया.

BRICS Summit 2025: पीएम मोदी ने रविवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान एआई के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अगले साल भारत में होने वाले एआई इम्पैक्ट सम्मेलन का भी न्योता दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
BRICS in Brazil PM Modi

पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों को दिया एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन का न्योता Photograph: (X@narendramodi)

BRICS Summit 2025: ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील में हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को मानवीय मूल्यों और क्षमताओं को बढ़ाने के साधन के रूप में देखता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एआई युग में चिंताओं को हल करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने को समान प्राथमिकता देने का भी आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि, उन्हें जिम्मेदार एआई के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.

Advertisment

पीएम मोदी ने दिया 'एआई इम्पैक्ट समिट' न्योता

ये बात पीएम मोदी ने रविवार को 'बहुपक्षवाद, आर्थिक-वित्तीय मामलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मजबूत करने' पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आउटरीच सत्र को संबोधित करते हुए कही. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों को अगले साल भारत में आयोजित होने वाले 'एआई इम्पैक्ट समिट' में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया.

एआई को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कहा कि, "21वीं सदी में मानवता की समृद्धि और प्रगति प्रौद्योगिकी, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर है." पीएम मोदी ने कहा कि, एक तरफ AI इंसान के जीवन में बदलाव लाने का बहुत प्रभावी माध्यम है, तो दूसरी ओर, AI के साथ जोखिम, नैतिकता, पूर्वाग्रह जैसे प्रश्न भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि, इस विषय पर भारत की सोच और नीति स्पष्ट है कि, हम एआई को मानवीय मूल्यों और क्षमताओं को बढ़ाने के माध्यम के रूप में देखते हैं.

'हम एआई फॉर ऑल के मंत्र पर कर रहे काम'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'हम एआई फॉर ऑल के मंत्र पर काम कर रहे हैं. आज भारत कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, शासन जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस का सक्रिय रूप से और व्यापक रूप से इस्तेमाल कर रहा है." उन्होंने कहा कि, "हमारा मानना ​​है कि एआई गवर्नेंस में चिंताओं का समाधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना, दोनों को समान प्राथमिकता दी जानी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि, हमें जिम्मेदार एआई के लिए मिलकर काम करना होगा. ऐसे वैश्विक मानक बनाने होंगे जो डिजिटल सामग्री की प्रामाणिकता को सत्यापित कर सकें, जिससे सामग्री के स्रोत का पता चल सके, पारदर्शिता बनी रहे और इसके गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: BRICS: ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र और WTO में सुधार का किया समर्थन, भारत और ब्राजील ने निभाई अहम भूमिका

ये भी पढ़ें: 'निडरता से खेले', भारत की जीत पर विराट कोहली का बयान आया सामने, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

PM modi Narendra Modi Artificial Intelligence AI Brics Summit BRICS Summit 2025
      
Advertisment