/newsnation/media/media_files/2025/07/07/texas-flood-updates-7-july-2025-07-07-10-07-43.jpg)
टेक्सास में बाढ़ का कहर जारी Photograph: (Social Media)
Texas Flood Update: अमेरिका के टेक्सास राज्य में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते बाढ़ आ गई है. इस बाढ़ ने राज्य के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. सैकड़ों गाड़ियां बाढ़ के पानी में बह गई हैं. जबकि तमाम घर भी बाढ़ में डूब गए हैं. इस बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. जबकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा तबाही ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ से हुई है. जिसमें कई लोग बह गए हैं. जिनकी अभी भी तलाश की जा रही है.
चार जुलाई को आई नदी में बाढ़
बता दें कि 4 जुलाई को हुई भारी बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ की चपेट में कैंप मिस्टक समर कैंप भी आ गया. जिसमें उस वक्त कई लड़कियां ठहरी हुई थी. बाढ़ आने से समर कैंप में ठहरी कई लड़कियां पानी में बह गईं. जिनकी लगातार तलाश हो रही है, लेकिन उनका अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है. इस बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले वे आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे.
लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या
टेक्सास के केर काउंटी और उसके आस-पास के इलाके बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कई पीड़ितों की अभी तक पहचान तक नहीं हो पाई है. इस बीच शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 82 हो गई. जिसमें सबसे ज़्यादा तबाही केर काउंटी में हुई है, जहां 28 बच्चों की मौत हुई है. इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
This video of the Guadalupe was shot in Kerrville, Tx from the Center Bridge. Watch how fast these flood waters were traveling & washing everything in front of it out.
— Clyp Keeper (@DGrayTexas45) July 6, 2025
It goes from low & barley flowing to over the top of the bridge in around 35 minutes.
I sped the video up to… pic.twitter.com/NcQe4UAQBa
अब तक 41 लोगों के लापता होने की पुष्टि
इस बाढ़ में बड़ी संख्या में लोग लापता हुए हैं. जिनकी संख्या का अभी तक सही पता नहीं चला है. लेकिन स्थानीय गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा है कि पूरे राज्य में 41 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा भी कई और लोग लापता हो सकते हैं. इसके साथ ही कैंप मिस्टिक की 10 लापता लड़कियों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. वहीं इस बाढ़ में जिंदा बचे लोगों ने इस बाढ़ को "मौत की काली दीवार" बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आपातकालीन चेतावनी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने एआई पर मिलकर काम करने का किया आह्वान, BRICS देशों को दिया 'AI इम्पैक्ट सम्मेलन' का आमंत्रण
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: देश के इन इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट