/newsnation/media/media_files/2025/07/07/monsoon-supdate-7-july-2025-2025-07-07-10-05-06.jpg)
Monsoon Update: भले ही अभी सावन लगने में थोड़ा वक्त हो, लेकिन जुलाई का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य मानसून की चपेट में आ चुके हैं. पहले ही हफ्ते में कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर उससे सटे इलाकों में तो सोमवार की सुबह से ही अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली-NCR में बारिश ने दी उमस से राहत
सोमवार अल सुबह से ही दिल्ली और उसस सेट इलाको यानी एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया. इस बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत दी है. सोमवार 7 जुलाई का दिन भी मौसम के लिहाज से सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है और 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि बारिश के बाद जलभराव और ट्रैफिक जाम से राजधानी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है, खासकर पश्चिमी यूपी में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी यूपी में फिलहाल हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिस होने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में भी दिखेगा मॉनसून का असर
मॉनसून का असर अब पहाड़ी राज्यों में आसानी से देखा जा रहा है. इस हफ्ते की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. अभी तक 67 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें ऋषिकेश-यमुनोत्री हाईवे भी शामिल है.
हिमाचल में अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील
वहीं देहरादून समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और आपातकालीन केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मंडी और चंबा जिलों में पहले ही बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में शिमला, सोलन, सिरमौर समेत कई जिलों में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी है. अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं.
बिहार में मानसून की रफ्तार हुई धीमी
वहीं बिहार की बात करें तो यहां मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ी है. यही कारण है कि लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं. ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसकने के कारण बारिश लगभग थम गई है. राज्य में उमस और गर्मी का दौर जारी है और आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बेहद कम है.
राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में मानसून का असली असर अब देखने को मिलेगा.
उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने अलग-अलग रूप दिखाए हैं. कहीं यह राहत लेकर आया है तो कहीं मुसीबत. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें - Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, सुबह-सुबह जमकर हुई बारिश