/newsnation/media/media_files/2025/06/27/durga-mata-mandir-attack-in-dhaka-of-bangladesh-news-in-hindi-2025-06-27-07-16-11.png)
Durga Mata Ki Murti
बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदुओं और उनकी आस्थाओं पर हमला हो गया है. बांग्लादेश में मां दुर्गा के मंदिर में तोड़फोड़ की गई. भारत ने बांग्लादेश की इस घिनौनी हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत सरकार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वे हिंदुओं और उनके धार्मिक संस्थानों की रक्षा करें.
Maa Durga Temple in Dhaka’s Khilket area has been demolished by Islamists.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) June 26, 2025
Last year in West Bengal, we saw how on Ashtami, some Islamic goons entered the Pandal in Metiabruz and threatened to break the idol if conch shells blow. TMC MP Saket Gokhale halted the annual Durga… pic.twitter.com/bCl5tT8RJT
जानें भारत ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बागंलादेश के साथ भारत सभी मुद्दों पर एक ऐसे माहौल में बात करना चाहता है, जो आपसी लाभकारी संवाद के लिए अनुकूल हो. इसके बाद, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने दुर्गा मंदिर में हुई तोड़फोड़ के लिए बांग्लादेशी अफसरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय आप इस घटना को अवैध भूमि पर कब्जे का रूप दे रहे हैं. आपने ही मंदिर को तबाह करने दी. हमें बहुत दुख है कि बांग्लादेश में लगातार ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं.
In Dhaka,BD 🇧🇩 a Durga temple has been demolished using bulldozers.
— Bangladeshi Hindus Community🚨🇧🇩 (@Hindubd49346) June 26, 2025
This ws done under the orders of #Yunus. YT Yunus claims that Hindus in Bangladesh are safe under his leadership.
Even the idols of Kali & Shiva have bn destroyed by bulldozers. @hrw are now silent. @meegangulypic.twitter.com/qBigxld5l9
मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आते ही हिंदुओं के साथ अन्याय शुरू हुआ
बता दें, पिछले पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार का पतन हुआ था, जिसके बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं का रहना दूभर हो गया है. बांग्लादेश में चरमपंथी लगातार हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बना रहें हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक आस्थाओं पर ये पहली चोट नहीं है. मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने से बाद से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ज्यादती
शेख हसीना के इस्तीफा देते ही बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चरमपंथियों ने आग के हवाले पर कर दिया था. चरमपंथी लोगों को जिंदा जला रहे थे. सरकारी नौकरी कर रहे हिंदुओं को जान से मारने की धमकी देकर इस्तीफा लिया गया. सैकड़ों हिंदुओं को सरकारी पदों से इस्तीफा देना पड़ा. सैकड़ों-हजारों हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फूंक दिया गया. चरमपंथियों ने यहां तक की देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने उनके साथ भी तोड़फोड़ मचाई.