/newsnation/media/media_files/2025/06/26/mass-shooting-at-mexican-festival-in-irapuato-leaves-12-dead-20-injured-2025-06-26-11-32-23.png)
Mexico Firing
मैक्सिको में मंगलवार रात भीषण गोलीबारी हो गई. हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 20 लोग घायल भी हो गए हैं. घटना गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर की है. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त इरापुआतो में सेट जॉन द बैप्टिस्ट त्योहार मनाया जा रहा था और लोग सड़क पर नाच-गाना और जश्न मना रहे थे. बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी.
11 मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में शामिल 12 लोगों में से 11 की पहचान हो गई है. इनमें से आठ पुरुष हैं, दो महिलाएं और एक 17 साल का नाबालिग बच्चा. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जश्न के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है.
🚨A mass shooting in Irapuato, 🇲🇽Mexico, killed at least 11 people, including a 17-year-old, and injured 20 more. The attack occurred during a Catholic celebration. Guanajuato, the state's location, is known for violent gang activity. President Sheinbaum called it “very… pic.twitter.com/wkpm1ZVsM1
— Info Room (@InfoR00M) June 25, 2025
राष्ट्रपति शिनबाम ने भी हादसे पर जताया दुख
मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है. इरापुआतो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सेरवांतेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मैक्सिको में मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो चुकी है. कई लोगों की हालत अब गंभीर हो गई है. अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज करवाया गया है.
कायरतापूर्ण हमला है ये
इरापुआतो की सरकार ने हमले को कायरतापूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जिम्मेदार लोगों की तलाश कर रहे हैं. बुधवार सुबह भी घटनास्थल पर खून के धब्बे और गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं.