'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?

TV Actress: वैसे तो ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो अपनी बात को बेबाक अंदाज में सबके सामने रखती हैं, लेकिन हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब चर्चा का विषय बना गया है.

TV Actress: वैसे तो ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो अपनी बात को बेबाक अंदाज में सबके सामने रखती हैं, लेकिन हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब चर्चा का विषय बना गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actress ask her brother should I change my clothes in front of you know why

TV Actress

TV Actress: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ अपने बेबाक बयान के लिए भी जानी जाती हैं. जी हां, ये एक्ट्रेसेस किसी भी मुद्दे पर अपनी बात को रखने से पीछे नहीं हटती हैं, चाहे वो मुद्दा फिर कुछ भी हो. ऐसे में हम आपको इस खबर में एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ऐसा मुद्दा छेड़ दिया है, जो अब चर्चा में आ गया है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

कौन है वो एक्ट्रेस? 

Advertisment

दरअसल, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि अपनी बात को बेबाक अंदाज में रखने वाली पवित्रा पुनिया है. सभी जानते हैं कि पवित्रा अक्सर धर्म के बारे में बात करती रहती हैं और खुद को सच्ची हिंदू बताती हैं. ऐसे में अब हाल ही में उन्होंने मंदिरों में होने वाली पूजा पर खुलकर बात की. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने इसपर क्या कहा? 

'कैसे कोई आदमी देवी के कपड़े बदल सकता है'

इस मुद्दे पर बात करते हुए पवित्रा पुनिया ने कहा कि 'मंदिरों में देखा जाता है कि पंडित जी जो होते हैं वो देवी के कपड़े बदलते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए.' पवित्रा ने कहा कि 'मंदिरों में कैसे कोई आदमी देवी के कपड़े बदल सकता है. पूजा करो तुम उसकी, पंडित हो पुजारी हो. माना कि वो भगवान हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हें हर है कि उनके कपड़े बदलो.' 

'मैं तेरे सामने कपड़े बदलूं'

एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'क्या आप भूल गए जब माता पार्वती नहा रही थीं तो उन्होंने शिवजी को भी अंदर आने से मना कर दिया था. आप मर्द देवता के कपड़े बदल सकते हैं. आपने कितनी भी साधना क्यों ना की हो लेकिन देवी के कपड़े नहीं बदलने चाहिए. क्या मैं किसी को अपनी मां के कपड़े बदलने की अनुमति दे सकती हूं, नहीं ना.'

वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'मैंने अपने भाई से भी पूछा कि अगर मैं तेरे सामने कपड़े बदलूं तो तुझे चलेगा क्या. उसने जवाब में कहा कि तू पागल है क्या.' पवित्रा ने कहा कि 'आप अपने देवता और इष्ट से मोहब्बत करो. लेकिन, पूरे मदहोश हो गए कि अब हम तो कुछ भी कर लेंगे.'

ये भी पढ़ें: 'उमराव जान' के सेट पर रेखा का घंटों इंतजार करते थे अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस पत्नी के जैसा करती थी व्यवहार

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi pavitra punia controversy pavitra punia religion Pavitra Punia
Advertisment