'उमराव जान' के सेट पर रेखा का घंटों इंतजार करते थे अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस पत्नी के जैसा करती थी व्यवहार

Amitabh Bachchan-Rekha Umrao Jaan Story: रेखा की सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' दोबारा रिलीज की गई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़ी कुछ बातें.

Amitabh Bachchan-Rekha Umrao Jaan Story: रेखा की सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' दोबारा रिलीज की गई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़ी कुछ बातें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rekha

Rekha Umrao Jaan

Amitabh Bachchan-Rekha Umrao Jaan Story:  बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की सुपरहिट फिल्म उमराव जान 27 जून को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे चारों ओर फिल्म की चर्चा हो रही हैं और पुरानी यादें ताजा हो गई हैं.  फिल्म के निर्देशन मुजफ्फर अली (Muzaffar Ali) ने इस फिल्म से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया था, जिनमें से एक रेखा और अमिताभ बच्चन से जुड़ा था. उनका मानना था कि बिग बी को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Advertisment

रेखा का घंटों इंतजार करते थे बिग बी

साल 1981 में उमराव जान (Umrao Jaan) रिलीज हुई थी.  रेखा पर लिखी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में लेखक यासिर उस्मान ने रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा है कि फिल्म के  निर्देशन मुजफ्फर अली  ने उन्हें क्या बताया था. किताब में लिखा गया है, 'दिल्ली में उमराव जान की शूटिंग की गई थी. ऐसे में अमिताभ बच्चन अक्सर हमारे सेट पर आकर बैठते थे. यह एक फैक्ट जब भी वह (रेखा) अमिताभ का जिक्र करती थीं, तो वह हमेशा 'इनको, इन्होंने' का इस्तेमाल करती थीं, जैसे महिलाएं खुद को शादीशुदा मानती हैं. मुझे लगता है कि वह खुद को शादीशुदा ही मानती थीं.'

'अमिताभ को शादी करने चाहिए थी'

किताब में आगे लिखा गया है- 'वह (रेखा) उनसे (अमिताभ) प्यार करती थीं. अमिताभ को उन्हें एक पहचान देनी चाहिए थी और उनसे शादी कर लेनी चाहिए थी. रेखा ने उनसे प्यार किया था, प्यार करती हैं. उन्हें रेखा को एक पहचान और रिश्ते को नाम देना चाहिए था.' मुजफ्फर अली ने अमिताभ ने रेखा के साथ गलत किया. बता दें,  फिल्म उमराव जान के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड मिला था. वहीं फिल्म के कला निर्देशक मंजूर, प्लेबैक सिंगर आशा भोंसले को भी नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और अब ये दोबारा कमाल दिखाने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-  एक बार फिर उमराव जान की 'अमीरन' बनीं रेखा, गोल्डन अनारकली में दिखा वही चार्म

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi umrao jaan re release Umrao Jaan amitabh rekha love affair Amitabh Bachchan Rekha Love Story Rekha Amitabh Bachchan
Advertisment