एक बार फिर उमराव जान की 'अमीरन' बनीं रेखा, गोल्डन अनारकली में दिखा वही चार्म

Rekha Umrao Jaan: रेखा की उमराव जान दोबारा रिलीज होने जा रही है. ऐसे में ग्रैंड प्रीमियर पर रेखा के लुख ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया.

Rekha Umrao Jaan: रेखा की उमराव जान दोबारा रिलीज होने जा रही है. ऐसे में ग्रैंड प्रीमियर पर रेखा के लुख ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
umrao

Rekha Umrao Jaan Look

Rekha Umrao Jaan: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. उनकी फिल्म उमराव जान सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था. अब सालों बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को दोबारा रिलीज होने जा रही है. ऐसे में एक दिन पहले मेकर्स ने इसका ग्रैंड प्रीमियर रखा, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुई.  इस दौरान रेखा के लुक ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. उनके लुक ने लोगों को आइकोनिक उमराव जान की 'अमीरन' की याद दिला दी.

Advertisment

रेखा ने पहना गोल्डन अनारकली 

उमराव जान की री-रिलीज के प्रीमियर में रेखा गोल्डन और व्हाइट कलर की अनारकली में पहुंचीं, जिसमें बारीक गोल्ड एम्ब्रॉयडरी और शानदार जरी वर्क किया गया. एक्ट्रेस के ड्रेस के स्लीव्स को सुंदर एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है. इस लुक को पूरा करने के लिए रेखा ने मैचिंग चूड़ीदार पायजामा पहना, जिसमें हल्की गोल्ड डिटेलिंग की गई है. उन्होंने साइड में  दुपट्टा कैरी किया था, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया. इस लुक के साथ रेखा ने गले में हार और कानों में इयरिंग्स पहने, साथ ही उन्होंने साइड में माथा पट्टी भी लगाई, जो उनके लुक में  चार चांद लगा रहा है. सिर में जुडा और गजरे ने उनके लुक को निखार दिया.

प्रीमियर में दिखें ये सितारें

उमराव जान के प्रीमियर में कई सेलेब्स को देखा गया. अनिल कपूल, तब्बू, एआर रहमान, फातिमा सना सेख जैसे कई सितारें फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे. वहीं, रेखा ने इनके अलावा आमिर खान, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया, हेलेन, शबाना आजमी, राकेश रोशन,  सुनील शेट्टी, ऋचा चड्ढा, अली फजल, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, सोहेल खान, बोनी कपूर, विजय वर्मा समेत कई सेलेब्स को इनवाइट किया.

ये भी पढ़ें- एक जमाने में बिग बॉस के घर जाने के लिए तरसते थे सेलेब्स, अब इन 5 स्टार्स ने ठुकरा दिया ऑफर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi umrao jaan re release Umrao Jaan Rekha movies Rekha
Advertisment