Free Treatment : महंगाई के इस दौर में मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लिए चीजें काफी मुश्किल हो गई हैं. घर का खर्च, गाड़ी ईएमआई, बच्चों की पढ़ाई, मकान का किराया और माता-पिता का इलाज आज सब कुछ उसके बजट से बाहर होता जा रहा है. विशेष रूप से महंगे इलाज ने तो आम आदमी की कमर तोड़ दी है. सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए पैसे नहीं. ऐसे में आम आदमी के सामने राहत का कोई विकल्प नहीं है. अगर आप भी महंगे इलाज को लेकर ऐसी ही सोच रखते हैं तो आज हम आपके लिए एक राहतभरी खबर लेकर आए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
क्या है पूरा मामला
दरअसल, भारत में बहुत से लोग आर्थिक तंगी के कारण अच्छे इलाज से वंचित रह जाते हैं. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत जैसी कुछ योजनाएं शुरू की गई हैं. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह योजना अब तक परवान नहीं चढ़ पाई है. ऐसे में क्या आपको पता है कि दिल्ली में कुछ हॉस्पिटल ऐसे हैं, जिनमें आप बिना किसी खास डॉक्यूमेंट के लिए अपना इलाज मुफ्त करा सकते हैं. वो भी लग्जरी और बड़े हॉस्पिटल में. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 61 प्राइवेट हॉस्पिटल्स ऐसे हैं, जिनमें आर्थिक रूप से तंग लोग अपना इलाज बिल्कुल फ्री करा सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
दिल्ली के 61 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मिलता है मुफ्त इलाज
हाई कोर्ट बेड फ्री इंस्पेक्शन कमेटी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के 61 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों को मुफ्त में इलाज देने की व्यवस्था है. इसके पीछे का कारण आपको चौंका देगा. दरअसल, दिल्ली के ये 61 हॉस्पिटल सरकारी जमीन पर निर्मित हैं. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि इन हॉस्पिटल्स को 10 प्रतिशत आईपीडी, 25 प्रतिशत ओपीडी बिल्कुल निशुल्क करनी होगी. 15 नवंबर 2002 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने एक आदेश में कहा था कि इन हॉस्पिटल्स को आर्थिक रूप से तंग लोगों को मुफ्त में इलाज देना ही होगा.