PM Modi Bihar Visit: 'बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी ने 7200 करोड़ से ज्यादा की कई रेल और सड़क समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी ने 7200 करोड़ से ज्यादा की कई रेल और सड़क समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
narendra modi address in motihari

मोतिहारी में पीएम मोदी का संबोधन Photograph: (ANI/DD)

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई) को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी लगतार बिहार के दौरे पर जा रहे हैं और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी मोतिहारी से बिहार को 7,217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

Advertisment

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

बिहार दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, 'बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे."

तीन अमृत भारत एक्सप्रेस को भी दिखाई हरी झंडी

इन विकास परियोजनाओं के साथ-साथ पीएम मोदी मोतिहारी से पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को मोतिहारी से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

इन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं. बता दें कि राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन रोजाना किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी पाटलिपुत्र कोचिंग काम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए पटना में रख-रखाव ढांचे का भी शिलान्यास किया.

  • Jul 18, 2025 13:20 IST

    'गरीब का स्वाभिमान क्या होता है ये मोदी जानता है', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: आज बिहार आगे बढ़ रहा तो इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं बहनों की है. एनडीए द्वारा उठाए जा रहे एक-एक कदम का मकसद बिहार की महिलाएं समझती हैं. पहले महिलाओं के पास दस रुपये होते तो उन्हें छिपाना पड़ता था, ना बैंकों में खाता होता था ना गरीब को बैंकों में घुसने दिया जाता था. गरीब का स्वाभिमान क्या होता है, ये मोदी जानता है.



  • Jul 18, 2025 13:15 IST

    आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को पक्का घर मिलना मुश्किल था- पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, आज भी यहां 12 हजार से ज्यादा परिवारों को अपने पक्के घर में प्रवेश का सौभाग्य मिला है. 40 हजार से ज्यादा गरीबों को पक्का घर बनाने के लिए उनके खातों में पैसे भेजे गए हैं. इनमें ज्यादातर दलित और पिछड़े वर्ग के लोग है. आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को पक्का घर मिलना मुश्किल था. पीएम मोदी ने कहा कि तब लोग अपने घर में रंग रोगन तक नहीं करवाते थे कि कहीं मकान मालिक तो ही ना उठवा लिया जाएगा. ऐसे आरजेडी वाले किसी को पक्का घर नहीं दे सकते.



  • Jul 18, 2025 13:09 IST

    बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती- पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है, परिश्रमियों की धरती है. बिहार के लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया, उसी का परिणाम है आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं. पिछले 11 सालों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं.



  • Jul 18, 2025 13:04 IST

    आरजेडी और कांग्रेस के राज में बिहार के विकास पर लग गया था ब्रेक, पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 2014 में हमारी सरकार के आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली राजनीति को समाप्त कर दिया, पिछले दस साल में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है वो पहले से कितना ज्यादा है वो अभी सम्राट चौधरी ने बताया. यानी कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले हमारी सरकार ने बिहार को ज्यादा पैसा दिया है. बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था, आरजेडी और कांग्रेस के राज में बिहार के विकास पर ब्रेक लग गया था.



  • Jul 18, 2025 13:01 IST

    पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार- पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि जयपुर की तरह जलपाईंगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म बढ़े, बेंगलुरू की तरह बीरभूम भी आगे बढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है. आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकारी थी, तब यूपीए ने दस साल में सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये के आसपास दिए. यानी नीतीश की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे. 



  • Jul 18, 2025 12:58 IST

    21वीं सदी में बढ़ रहा पूरब के देशों का दबदबा- पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 21वीं सदी में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, एक समय जो ताकत केवल पश्चिमी देशों के पास होती थी उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं, जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की रफ्तार में आगे जा रहे हैं वैसे भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है, हमारा संकल्प है आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे पूरब में मोतिहारी का नाम हो, जैसे अवसर गुरुग्राम में हो,वैसे ही गया में भी बनें, पुणे की तरह पटना भी वहां भी औद्योगिक विकास हो, सूरत की तरह ही संथाल परगना का विकास हो. 



  • Jul 18, 2025 12:51 IST

    'चंपारण की धरती ने इतिहास बनाया है'

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. आजादी के आंदोलन के समय में इस धरती ने गांधी को नई दिशा दी थी. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास हुआ है. मैं आप सभी को और सभी बिहार वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.



  • Jul 18, 2025 12:46 IST

    पीएम मोदी ने चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

    PM Modi Bihar Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

    
    



  • Jul 18, 2025 12:43 IST

    पीएम मोदी ने 7200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    PM Modi Bihar Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें रेल, सड़क समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.

    
    



  • Jul 18, 2025 12:29 IST

    बिहार में एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार- सीएम नीतीश कुमार

    PM Modi Bihar Visit Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले पांच साल में राज्य के 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, उसके बाद राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. 



  • Jul 18, 2025 12:25 IST

    20 साल से बिहार के विकास के लिए काम कर रही हमारी सरकार- नीतीश कुमार

    PM Modi Bihar Visit Live: नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने बिहार में कोई काम नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया है. पीएम मोदी भी बिहार के लिए बहुत काम कर रहे हैं. इस चीज को ध्यान रखना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार 20 साल से बिहार का विकास कर रही है. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान दिया गया है. हर घर बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय बनाए गए हैं.



  • Jul 18, 2025 12:22 IST

    पीएम मोदी का बिहार आना खुशी की बात- नीतीश कुमार

    PM Modi Bihar Visit Live: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये खुशी की बात है कि पीएम मोदी आज मोतिहारी आए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी आज 8 रेल परियोजनाओं का, 7 सड़क परियोनजाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है और 7 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इन परियोजनाओं की लागत 7217 करोड़ रुपये है.



  • Jul 18, 2025 12:18 IST

    पीएम मोदी ने बिहार के 60 लाख गरीबों को आवास दिया- सम्राट चौधरी

    PM Modi Bihar Visit Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार जैसे गरीब राज्य को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों को आवास दे चुके हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि आज पीएम मोदी फिर बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देंगे.



  • Jul 18, 2025 12:16 IST

    जब भी पीएम मोदी बिहार आते हैं राज्य को सौगात देते हैं- सम्राट चौधरी

    PM Modi Bihar Visit Live: मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं वे बिहारवासियों को हजारों करोड़ की सौगात देते हैं. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी 53वीं बार बिहार आए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी अब तक बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये की सौगात दे चुके हैं.



  • Jul 18, 2025 12:06 IST

    पीएम मोदी की सभा में उमड़ी लोगों की भीड़

    PM Modi Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. पहले पीएम मोदी बिहार पहुंचे हैं. जहां वह मोतिहारी में कुछ देर में 7200 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग मोतिहारी के गांधी मैदान में जुटे हैं.



  • Jul 18, 2025 12:00 IST

    मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहार पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. फिलहाल पीएम मोदी मंच की ओर आगे बढ़ रहे हैं. जहां उनका फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है. पीएम मोदी ओपन जीप में सवार है, उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी नजर आ रहे हैं.



PM modi bihar-assembly-election PM Modi Bihar Visit PM Modi Bihar visited pm modi bihar visit live bihar assembly election 2025
      
Advertisment