/newsnation/media/media_files/2025/07/18/girl-in-metro-video-viral-2025-07-18-11-53-32.jpg)
सोशल मीडिया पर मेट्रो के वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है. आए दिन हम कुछ ऐसा देखते हैं जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होता है. कभी युवक-युवती का इंटीमेट होना तो कभी रोमांटिक या फिर कभी मेट्रो में लोगों का डांस भी कई बार वायरल हो जाता है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही ऐसा है जहां लोग रातों रात वायरल तो होते ही हैं स्टार भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो वायरल हो रहा है. ये वीडियो भी मेट्रो से जुड़ा है. जहां एक युवती के साथ मेट्रो स्टेशन सबके सामने एक लड़का ऐसी हरकत करता है कि हर कोई हैरान रह जाता है.
जब लड़के ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती के साथ युवक की अजीब हरकत कैमरे में कैद हो गई है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक लड़की स्कूल ड्रेस पहने मेट्रो स्टेशन पर अपना मोबाइल लेकर आ रही है. ये लड़की मेट्रो में एंट्री की कोशिश करती है और जैसे वह लड़की अपने मोबाइल के जरिए मेट्रो स्टेशन के गेट को अनलॉक करती है उसी दौरान तुरंत पीछे खड़ा लड़का इस अनलॉक गेट से स्टेशन में एंट्री कर लेता है.
हर कोई रह जाता है दंग
जैसे ही युवक ऐसा करता है तो उस लड़की के साथ-साथ वहां जो कोई भी खड़ा होता है वह दंग रह जाता है. आखिर बड़ी चालाकी से ये लड़का बिना किसी टोकन या फिर पास के मेट्रो स्टेशन दाखिल हो जाता है. हालांकि ये लड़का वहां कुछ पलों के लिए रुकता है और लड़की उसकी ओर इशारा करती है कि ये गेट उसने अनलॉक किया है. इसके बाद वह लड़का शायद उसके साथ कोई प्रैंक कर रहा होता है अपने जेब से दूसरा कार्ड निकालता है और उस लड़की को भी गेट अनलॉक करने के लिए कहता है.
सुरक्षा पर सवाल
भले ही इस लड़के ने युवती के साथ कोई प्रैंक किया हो , लेकिन ये मेट्रो स्टेशन पर लगी सुरक्षा पर तो सवाल खड़ा करता ही है. क्योंकि इतनी आसानी से अगर कोई अंदर एंट्री ले सकता है तो वह कुछ भी घटना को अंजाम दे सकता है.
न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी को इस तरह की हरकत के लिए प्रेरित या प्रोत्साहित करता है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - दो अजगरों का शारीरिक संबंध बनाता पल कैमरे में हुआ कैद, वायरल हो रहा वीडियो