दिल्ली एनसीआर में उमस वाले दिन गायब हो चुके हैं. अब तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली रही है. गुरुवार की शाम को आसमान में काले बादल छाए रहे. तेज हवाओं के कारण दिल्ली का मौसम हल्की ठंड महसूस की गई. वहीं कई इलाकों में देर रात तक बारिश जारी रही. गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में काफी देर तक बारिश होती रही. हल्की हवाओं के कारण दिल्ली में बरसात का दौर जारी है. दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में भारी बरसात हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. दिल्ली के साथ मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूर्वी एनसीआर में तेज बारिश हुई. यहां पर 35 किमी/घंटा तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अंदेशा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले वक्स में राजधानी में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम की बात की जाए तो मौसम अचानक बदल गया है. बीते दिनों लोगों को एहसास हो रहा था, वहीं अब बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को तेज हवाओं के बाद देर शाम को राजधानी के कई इलाकों में बरसात का सिलसिल शुरू हो गया. इसके कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में रुक रुकर बरसात
इस दौरान मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक रुकर बरसात होगी. दिनभर बादलों के साथ ही मौसम लगातार सुहावना बने रहने की संभावना है. ग्रेटर नोएडा, नोएड, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में हल्की बरसात होगी. उमस का एहसास होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में मतदाता सूची अपडेट की रफ्तार तेज, अब तक 89.7% लोगों ने भरे फॉर्म
ये भी पढ़ें: Odisha: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Prithvi-II और Agni-I का सफल परीक्षण