Odisha: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Prithvi-II और Agni-I का सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर के परीक्षण रेंज से पृथ्वी-II और अग्नि-I कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया. 17 जुलाई को इन प्रक्षेपणों ने सभी तकनीकी मानकों को पूरा किया.

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर के परीक्षण रेंज से पृथ्वी-II और अग्नि-I कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया. 17 जुलाई को इन प्रक्षेपणों ने सभी तकनीकी मानकों को पूरा किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
agni missile

agni missile (social media)

भारत ने 17 जुलाई यानि गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण किया है. इन प्रक्षेपणों ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को प्रमाणित किया. ये परीक्षण सामरिक बल कमान की देखरेख में किए गए. 

Advertisment

जानकारी के तहत  17 जुलाई 2025 को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया. इन परीक्षणों में सभी संचालनात्मक और तकनीकी मापदंडों की पुष्टि की गई. ये परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) के तत्वावधान में किया गया.  

क्या पृथ्वी-2 की खासियत?

यह परमाणु-सक्षम मिसाइल है जो सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है. 
इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. 
इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित किया गया है.  
यह मिसाइल अपने लक्ष्य को उच्च सटीकता के साथ भेद सकने की ताकत रखती है. 

अग्नि-1 मिसाइल की क्या है खासियत

यह एक कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल है.
इसे भी डीआरडीओ की ओर से विकसित किया गया है. 
यह एक एकल चरण वाली मिसाइल बताई गई है. 
अग्नि-1 का परीक्षण काफी सफल रहा है. इसके सभी तकनीकी मापदंडों को पूरा किया गया है. 

Agni Missile range agni missile odisa
      
Advertisment