राजस्थान के नागौर में भी गिरी सरकारी स्कूल की छत, कोई हताहत नहीं
'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने बयान का किया समर्थन
2025 में कब है नाग पंचमी? जानिए तिथि से लेकर पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त
IND vs ENG: 669 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबानों के पास है इतने रनों की बढ़त
नौसेना और कोस्ट गार्ड की बढ़ेगी ताकत, मिलेगा C‑295 विमानों का जखिरा, ये है इनकी खूबी
भारत और ब्रिटेन के बीच हुए एफटीए का उद्योग जगत और अर्थशास्त्रियों ने किया स्वागत
आज का दिन भातीय सिनेमा के लिए माना जाता है मनहूस, इस दिन दिग्गज एक्टर के साथ हुआ था खतरनाक हादसा
बांग्लादेश में नहीं दिख रहा सुशासन या नियंत्रण: बीएनपी
राहुल गांधी को गलती स्वीकारने की जगह माफी मांगनी चाहिए : संजय निषाद

सोने को लेकर सरकार का नया फैसला, आम आदमी को कैसे मिलेगा फायदा?

सरकार ने जनवरी महीने में इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद (EGR) जारी करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (वॉल्ट प्रबंधक) विनियम, 2021 अधिसूचित कर दिया है.

सरकार ने जनवरी महीने में इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद (EGR) जारी करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (वॉल्ट प्रबंधक) विनियम, 2021 अधिसूचित कर दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Investment: Electronic Gold Receipts-EGRs

Gold Investment: Electronic Gold Receipts-EGRs( Photo Credit : NewsNation)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) की ओर से शेयर मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (Electronic Gold Receipts-EGRs) मंच को शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक EGR मंच को शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी को लेकर घरेलू बाजार को अतिरिक्त जानकारी देने की सलाह दी गई है. बता दें कि सेबी की ओर से जनवरी में सोने के शेयर बाजार में संचालन करने के लिए एक रूपरेखा को पेश किया था. इस रूपरेखा के तहत सोने को EGR के रूप में कारोबार करने की बात कही गई थी.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार ने 20 कंपनियों को उन्नत ऑटोमोटिव उत्पाद पीएलआई योजना के तहत चुना

सरकार ने जनवरी महीने में इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद (EGR) जारी करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (वॉल्ट प्रबंधक) विनियम, 2021 अधिसूचित कर दिया है. शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक सेबी ने 9 फरवरी 2022 को एक पत्र के जरिए BSE लिमिटेड को ईजीआर मंच शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें: यस बैंक ने परिपक्वता अवधि से पहले बॉन्ड रिडेम्पशन को मंजूरी दी

सेबी ने जनवरी में जारी की थी रूपरेखा
बता दें कि सेबी ने जनवरी 2022 में सोने के इलेक्ट्रॉनिक रूप में कारोबार के लिए गोल्ड एक्सचेंज के परिचालन की रूपरेखा जारी की थी. गोल्ड एक्सचेंज पर सोने का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट के रूप में होगा. सेबी ने एक परिपत्र में कहा था कि शेयर बाजार ईजीआर में कारोबार शुरू करने के इच्छुक आवेदन कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को ईजीआर मंच शुरू करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी
  • गोल्ड एक्सचेंज पर सोने का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट के रूप में होगा
finance-ministry Gold investment SEBI Electronic Gold Receipts EGR Gold Exchange गोल्ड एक्सचेंज
      
Advertisment