Gold Price: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट, एक हफ्ते में इतने गिरे पीली धातु के दाम

Gold Price: सोने की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से नीचे आ गई हैं. पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट हुई है.

Gold Price: सोने की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से नीचे आ गई हैं. पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 27 April

एक सप्ताह में इतना सस्ता हुआ सोना Photograph: (Freepic)

Gold Price: शादियों के सीजन में सोने की कीमतें पहली बार एक लाख के पार निकल गई. हालांकि अक्षय तृतीया से पहले पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि उससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. इसी के साथ पीली धातु की कीमतों ने पहली बार एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि उसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 

Advertisment

जानें अब क्या हैं एमसीएक्स पर सोने के दाम?

पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतें शिखर पर पहुंचने के बाद कम हुई हैं. एक सप्ताह के अंदर सोना 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है. बता दें कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सोने की कीमतें पहली बार एक लाख रुपये के पार निकल गई थीं. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना एक लाख रुपये के पास पहुंच गया था.

बीते सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला था. जबकि उससे पहले ये 99,358 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर दर्ज किया गया था. जबकि इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने की कीमतें 95,032 रुपये पर बंद हुईं. यानी बीते सप्ताह पांच दिनों के भीतर सोने के दाम 2,247 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गए.

सर्राफा बाजार में अब क्या हैं सोने की कीमत

वहीं भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यहां भी सोने के दाम जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार तक निकल गए थे. हालांकि बीते सप्ताह इसमें एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट आईबीजेएक डॉट कॉम पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 95,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 93,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. 

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में किया मिसाइल और हथियार परीक्षण, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में पहलगाम हमले का किया जिक्र, कहा- पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा

Gold Price Today Gold and Silver Price Gold price today gold price gold price in india
      
Advertisment