/newsnation/media/media_files/2025/04/27/MnAJP53jqEci0oL04eob.jpg)
एक सप्ताह में इतना सस्ता हुआ सोना Photograph: (Freepic)
Gold Price: शादियों के सीजन में सोने की कीमतें पहली बार एक लाख के पार निकल गई. हालांकि अक्षय तृतीया से पहले पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि उससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. इसी के साथ पीली धातु की कीमतों ने पहली बार एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि उसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
जानें अब क्या हैं एमसीएक्स पर सोने के दाम?
पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतें शिखर पर पहुंचने के बाद कम हुई हैं. एक सप्ताह के अंदर सोना 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है. बता दें कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सोने की कीमतें पहली बार एक लाख रुपये के पार निकल गई थीं. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना एक लाख रुपये के पास पहुंच गया था.
बीते सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला था. जबकि उससे पहले ये 99,358 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर दर्ज किया गया था. जबकि इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने की कीमतें 95,032 रुपये पर बंद हुईं. यानी बीते सप्ताह पांच दिनों के भीतर सोने के दाम 2,247 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गए.
सर्राफा बाजार में अब क्या हैं सोने की कीमत
वहीं भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यहां भी सोने के दाम जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार तक निकल गए थे. हालांकि बीते सप्ताह इसमें एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट आईबीजेएक डॉट कॉम पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 95,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 93,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में किया मिसाइल और हथियार परीक्षण, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश