Pahalgam Terror Attack: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में किया मिसाइल और हथियार परीक्षण, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही भारत ने युद्ध की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. जिसके लिए भारतीय नौसेना अरब सागर में मिसाइल और हथियारों का परीक्षण कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
multiple anti-ship firings

भारतीय नौसेना ने किया मिसाइल परीक्षण Photograph: (X@indiannavy)

Indian Navy Missiles Testing: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारतीय सेना के साथ नौसेना ने भी युद्ध की तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके तहत हाल ही में भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मिसाइल और हथियारों का परीक्षण किया. जिसमें नौसेना के जहाज से लंबी दूरी तक सटीक हमला करने वाली मिसाइल और हथियारों का परीक्षण किया. भारतीय नौसेना द्वारा किए गए सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग टेस्ट से उसकी बढ़ती तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisment

नौसेना ने साझा की तस्वीरें और वीडियो

अरब सागर में किए गए युद्धाभ्यास की कुछ तस्वीरें और वीडियो नौसेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नौसैनिक जहाजों से अत्याधुनिक मिसाइलों को दाग रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारतीय नौसेना ने कहा कि, 'नौसेना राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.' भारतीय नौसेना के इस सशक्त संदेश को पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.

हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी नौसेना

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी नौसेना ने भी इंडियन नेवी की बढ़ती गतिविधियों का जवाब देते हुए अरब सागर में अपनी नौसेना को हाई अलर्ट पर रखा है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अरब सागर के कुछ हिस्सों में नो-फ्लाई जोन भी घोषित किया है. साथ ही लाइव-फायर अलर्ट जारी किया है. जिसमें अपने नाविकों को इस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है. यही नहीं पाकिस्तान भी अपनी एक नई मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है. जिसके चलते क्षेत्रीय तनाव के और बढ़ने की संभावना है.

INS सूरत का भी किया गया शक्ति परीक्षण

बता दें कि तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने अपने स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई है. भारतीय युद्धपोत आईएनएस सूरत ने हाल ही में अरब सागर में एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस दौरान मिसाइल ने तेज गति से उड़ने वाले कम ऊंचाई वाले एक लक्ष्य को सटीकता से नष्ट कर दिया था. नौसेना के इस परीक्षण की टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से संभावित मिसाइल परीक्षण की चेतावनी जारी करने के कुछ ही घंटों बाद ही भारतीय नौसेना ने इस मिसाइल का परीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को सही से पढ़ने-लिखने की जरूरत', अब इस साउथ एक्टर का पकिस्तानियों पर फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में पहलगाम हमले का किया जिक्र, कहा- पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा

Pahalgam Terror Attack Missile Test Jammu kashmir attack Arabian Sea National News In Hindi Indian Navy
      
Advertisment