South Star anger against Pakistan: 'पाकिस्तान को सही से पढ़ने-लिखने की जरूरत', साउथ एक्टर का पकिस्तानियों पर फूटा गुस्सा

South Actor Angry At Pakistani Peoples: साउथ के एक एक्टर ने पाकिस्तानियों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है, जिसके बाद एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.

South Actor Angry At Pakistani Peoples: साउथ के एक एक्टर ने पाकिस्तानियों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है, जिसके बाद एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
vijay devarakonda angry at Pakistanis he said Pakistan needs to study properly

South actor angry at Pakistani Peoples

South Actor Angry At Pakistani Peoples: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उसकी आम जनता से लेकर सेलेब्स तक हर कोई निंदा कर रहा है. वहीं पाकिस्तान के लिए अब भारत का रवैया भी काफी सख्त हो चुका है. सरकार ने इस आतंकी घटना के बाद कई बड़े आदेश दे दिए हैं. इसी बीच साउथ के एक एक्टर ने पाकिस्तानियों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है, जिसके बाद एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

इस एक्टर ने साधा पाकिस्तान के लोगों पर निशाना

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा हैं. जी हां, विजय हाल ही में एक इवेंट में पहुंच थे, जहां उन्हों पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात की. उन्होंने हमले में मारे गए मासूमों की मौत पर दुख जताया. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोगों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है ताकि वह सही गलत समझ सके और कोई भी आतंकवादी उनका ब्रेन वॉश न कर सके.

'कश्मीर हमारे ही देश का हिस्सा है'

इसके आगे विजय देवरकोंडा ने कहा कि, जिस तरह की घटनाएं कश्मीर में हो रही हैं, ये लोग बिलकुल भी बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. इस लोगों को शिक्षा और ज्ञान की बहुत जरूरत है. एक्टर ने कहा, उनके पास बिजली और आवश्यक सुविधाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंची नहीं है, फिर भी वो कश्मीर के लिए लड़ते रहते हैं, जो उनका है ही नहीं. उन्होंने देश की जानता से कहा कि कश्मीर हमारा है और इसके थोड़े से भी शक की गुंजाइश नहीं है कि कश्मीर हमारे ही देश का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के इन मशहूर सेलिब्रिटीज़ ने अपने ही भाई-बहनों से रचाई शादी, यहां देखें लिस्ट

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें pahalgam vijay devarakonda Vijay Devarakonda news vijay devarakonda movies Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Kashmir Kashmir Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment