पाकिस्तान के इन मशहूर सेलिब्रिटीज़ ने अपने ही भाई-बहनों से रचाई शादी, यहां देखें लिस्ट

These Pakistani Celebraties Married Thier Cousins: इस खबर में हम आपको बताते हैं पाकिस्तान के उन सेलिब्रिटीज़ के बारे में, जिन्होंने अपने ही भाई-बहनों से शादी रचाई है.

These Pakistani Celebraties Married Thier Cousins: इस खबर में हम आपको बताते हैं पाकिस्तान के उन सेलिब्रिटीज़ के बारे में, जिन्होंने अपने ही भाई-बहनों से शादी रचाई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
These Pakistani celebrities married their own cousins.........

These Pakistani Celebraties Married Thier Cousins

These Pakistani Celebraties Married Thier Cousins: आपने ज्यादातर समाज में यही देखा होगा कि अपने ही खानदान में शादी करना अच्छा नहीं माना जाता है. वहीं दुनिया में कई जगहें तो ऐसी हैं, जहां पर कजिन से मैरिज पर पाबंदी लगी हुई है. हालांकि, ये चलन मुसलमानों में खूब देखा जाता है. वहीं आपको बता दें कि साउथ में मलयाली में मामा से शादी की परंपरा भी है, जो बहुत पुरानी है. तो ऐसे में इस खबर में हम आपको बताते हैं पाकिस्तान के उन फेमस लोगों के बारे में, जिन्होनें अपने ही कज़िन से शादी की है. आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है?

Advertisment

क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी का. जी हां, क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने अपनी चचेरी बहन से शादी की है.

बाबर खान

वहीं पाकिस्तानी एक्टर बाबर खान की पहली पत्नी सना खान की 2014 में एक हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने 2015 में अपनी कज़िन बिस्मा खान से शादी की थी.

उस्ताद नुसरत फतेह अली खान

इसके साथ ही स्वर्गीय मशहूर सूफ़ी सिंगर उस्ताद नुसरत फतेह अली खान भी अपनी चचेरी बहन नाहिद से शादी की थी. बता दें, नुसरत के भतीजे राहत फतेह अली खान हैं, जो बेहतरीन सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

लोक गायिका सनम मारवी

इन सबके अलावा, बता दें कि पाकिस्तान की लोक गायिका सनम मारवी के पति हामिद भी उनके चचेरे भाई हैं. 

शाइस्ता लोधी

वहीं बता दें, टीवी पर एक मोर्निंग शो को होस्ट करने वाली शाइस्ता लोधी ने भी अपने कजिन और बिजनेसमैन अदनान से शादी की है. ये उनकी दूसरी शादी है.

क्रिकेटर सईद अनवर

वहीं पाकिस्तान क्रिकेटर सईद अनवर ने भी अपनी कज़िन सिस्टर लुबना से शादी की है.

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन की एक्स भाभी ने तलाक के सालों बाद तोड़ी चुप्पी, पति और ननद के व्यवहार पर की खुलकर बात

Entertainment News in Hindi pakistan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें These Pakistani Celebraties Married Thier Cousins Pakistani celebrities Pakistani stars
      
Advertisment