रवीना टंडन की एक्स भाभी ने तलाक के सालों बाद तोड़ी चुप्पी, पति और ननद के व्यवहार पर की खुलकर बात

who is Raveena Tandon ex Bhabhi: टीवी के कई पॉप्युलर शोज और 'गोलमाल रिटर्न्स' में काम कर चुकी इस मशहूर एक्ट्रेस ने रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से शादी की थी, पर बाद में दोनों का तलाक हो गया. वहीं रवीना संग उनकी एक्स भाभी के रिश्ते की सच्चाई जानकर भी आपको हैरानी होगी.

who is Raveena Tandon ex Bhabhi: टीवी के कई पॉप्युलर शोज और 'गोलमाल रिटर्न्स' में काम कर चुकी इस मशहूर एक्ट्रेस ने रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से शादी की थी, पर बाद में दोनों का तलाक हो गया. वहीं रवीना संग उनकी एक्स भाभी के रिश्ते की सच्चाई जानकर भी आपको हैरानी होगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Apr-2025-10-40-AM-437

रवीना टंडन की एक्स भाभी ने ननद संग रिश्ते पर किया खुलासा

Who is Raveena Tandon ex Bhabhi: बॉलीवुड में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल रवीना टंडन के भाई राजीव और एक्स भाभी राखी विजान का भी हुआ था. दोनों ने शादी के कुछ समय बाद ही एक-दूसरे से अपनी राहें जुदा कर दी. रवीना की एक्स भाभी यानि कि राखी विजान एक जानी-मानी टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल  2004 में राजीव टंडन से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी 6 साल भी नहीं टिक पाई और दोनों 2010 में अलग हो गए. वहीं अब पति से अलग होने के सालों बाद राखी विजान ने अपने तलाक और तलाक के दौरान रवीना के व्यवहार पर खुलकर बात की है.

Advertisment

राखी ने रवीना संग रिश्ते पर की बात

राखी विजान ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह मीडिया से इसलिए दूर रहती हैं, क्योंकि अक्सर राजीव टंडन संग उनके तलाक का जिक्र होता है और इसके साथ-साथ रवीना टंडन का नाम भी घसीट लिया जाता है. इस इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि भले ही वज राजीव से अलग हो चुकी हैं, लेकिन ननद रवीना संग उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत है. दोनों के बीच सगी बहनों जैसा प्यार था. उनके बीच कई बार झगड़े हुए लेकिन उन्होंने सुलह कर ली थी. वो पार्टीज में भी साथ में मौज-मस्ती किया करते थे.

राखी ने तलाक की वजह का किया खुलासा

वहीं, बातचीत के दौरान राखी ने आगे बताया कि उन्होंने राजीव टंडन संग तलाक का फैसला लिया, तो इस दौरान रवीना उनके साथ उनकी बहन की तरह खड़ी रहीं और उनकी मदद की थी. राखी ने कहा  'मैंने जिस व्यक्ति से शादी की थी, वह एक अच्छे इंसान हैं. हमने इसे सफल बनाने की कोशिश की, लेकिन जब यह सफल नहीं हुआ, तो हमने अलग होने का फैसला किया. हालांकि इस तलाक का रवीना टंडन, उनकी मां या उनके पिता से कोई लेना-देना नहीं है. यह दो व्यक्तियों के बीच का मामला है. इसमें कोई विवाद नहीं है.'

इस शोज में कर चुकी हैं काम

 वहीं साल 2022 में एक इंटरव्यू में राखी विजान ने खुलासा किया था कि उन्होंने तलाक के बाद अपने काम से थोड़ा ब्रेक लिया था, क्योंकि उन्हें अपनी टूटी हुई शादी से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए था. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपने पूर्व पति राजीव और पूर्व ननद रवीना के संपर्क में नहीं हैं.राखी के करियर की बात करें तो वह 'हम पांच', 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात' और 'नागिन 4' जैसे पॉप्युलर शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस राखी विजान ने 'गोलमाल रिटर्न्स' में भी काम किया है. इसके अलावा वह रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 2' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- काॅलेज में दरिंदों ने लड़की के साथ की हैवानियत, इस सीरीज में मर्दों का दिखा ऐसा खौफ, जो किसी भूत से भी ज्यादा है डरावना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rakhi vijan Raveena Tandon Sister In Law Rakhi vijan Rakhi Vijan TMKOC rakhi vijan husband
      
Advertisment