IND vs ENG: 669 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबानों के पास है इतने रनों की बढ़त

IND vs ENG: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहली पारी में 669 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है.

IND vs ENG: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहली पारी में 669 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG live update england score 669 runs in first innings in manchester test

IND vs ENG live update england score 669 runs in first innings in manchester test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत खराब है. लाख कोशिश करने के बाद भी भारतीय गेंदबाज मेजबानों को छोटे स्कोर पर नहीं रोक पाए और इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 669 रन बना दिए, जिसमें जो रूट और बेन स्टोक्स के डैडी हंड्रेड शामिल रहे. ऐसे में पहली पारी में ही मेजबानों ने बड़ी लीड हासिल कर ली है और अब यदि भारत को जीतना है, तो बल्ले से दमखम दिखाना होगा.

Advertisment

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में रनों की बारिश देखने को मिली. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, नतीजन मेजबान टीम पहली पारी में 669 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इंग्लैंड को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनके स्टार बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा. रूट 150 रन बनाकर आउट हुए थे, तो वहीं बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली औरप बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और 166 रनों की पार्टनरशिप बनाई थी.

भारतीय बॉलर्स की हुई पिटाई

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह जैसे धारदार गेंदबाज की भी खूब पिटाई हुई. उन्होंने 33 ओवर फेंके, जिसमें 112 रन लुटाकर वह 2 विकेट ले पाए. वहीं, सिराज ने 30 ओवर फेंके और 140 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले सके. रवींद्र जडेजा ने 37.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 143 रन लुटाए और 4 विकेट हासिल किए. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट अपने नाम किए. डेब्यूडेंट अंशुल कंबोज ने भी एक विकेट अपने खाते में दर्ज किया.

मेजबानों ने बनाई 311 रनों की बढ़त

मैनचेस्टर में भारत के साथ खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मेजबानों ने पहली पारी में 669 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हुई थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 311 रनों की बढ़त मिल गई है और अब भारत के लिए इस मैच को जीतना काफी मुश्किल होने वाला है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा 14वां शतक, 35 पारियों बाद किया ये कमाल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment