IND vs ENG: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोक दिया है. स्टोक्स को मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन स्टोक्स 77 पर नाबाद लौटे थे और चौथे दिन के पहले सेशन में ही उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. ये स्टोक्स का 14वां टेस्ट शतक है.
बेन स्टोक्स ने लगाया शतक
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में बेन स्टोक्स ने एक कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने चौके के साथ 164 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. पिछली 35 पारियों के बाद स्टोक्स के बल्ले से शतक आया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए और भारतीय गेंदबाजों को उनका विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया.
स्टोक्स ने रचा इतिहास
बेन स्टोक्स ने अपने शतक के साथ ही इतिहास रच दिया है. वह इंग्लैंड के लिए एक ही टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल लेने वाले और शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले आज तक किसी भी इंग्लिश कैप्टन ने ये कमाल नहीं किया था. इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए शतक और पंचा खोलने वाले चौथे क्रिकेटर भी बने.
दर्द भी नहीं रोक पाया
भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने पहले गेंद और फिर बल्ले से भी कमाल किया. मैच के तीसरे दिन जब स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्हें कई बार दर्द में देखा गया, वह हैमस्ट्रिंग से परेशान थे. मगर, फिर 66 के स्कोर पर वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. मगर, जब उनकी टीम के विकेट गिरे, तो वह फिर बल्लेबाजी के लिए आ गए और अब उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया है. वाकई उनकी ये पारी उनके करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक रही.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हाईएस्ट रन चेज कितने रनों का है? जहां खेला जा रहा है चौथा टेस्ट
ये भी पढ़ें: What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज