/newsnation/media/media_files/2025/07/26/highest-run-chase-at-old-trafford-stadium-manchester-where-ind-vs-eng-4rth-test-2025-07-26-15-25-54.jpg)
highest run chase at old trafford stadium manchester where ind vs eng 4rth test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा मैनचेस्टर टेस्ट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और अभी भी उनके हाथ में 3 विकेट है. ऐसे में मेजबान टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि इस मैदान पर हाईएस्ट रन चेज कितने रनों का रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि ये मैच अभी किस ओर मुड़ सकता है.
मैनचेस्टर में हाईएस्ट रन चेज स्कोर क्या है?
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर हुए हाईएस्टर रन चेज की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल रन चेज 294 रनों का है. ऐसा कहा जाता है कि इस मैदान पर चौथी पारी में रन का पीछा करना आसान नहीं होता है, इसलिए टीमें कोशिश करती हैं, कि उन्हें कम से कम रनों के स्कोर का लक्ष्य मिले, ताकि वह अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें.
भारत के लिए आसान नहीं होगा आसान
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें सेशन दर सेशन भारतीय टीम पिछड़ती जा रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, वहीं मेजबान टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उनके पास 186 रनों की लीड और 3 विकेट हाथों में थे. ऐसे में यदि भारत ने चौथे दिन जल्द ही इस टीम को ऑलआउट नहीं किया, तो उनके लिए इस मुकाबले में वापसी करना मुश्किल से नामुमकिन हो जाएगा.
बताते चलें, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है. इस मैदान पर खेले गए 9 टेस्ट मैचों में भारत को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
ये भी पढ़ें: What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ