Gold-Silver Price Today: चतुर्मास की शुरुआत होते ही अगले चार महीने तक सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई है. इसका असर भारतीय सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. 7 जुलाई को सोने की कीमतों में 440 रुपये तो चांदी के दाम 700 रुपये कम हो गए. इसके बाद देश में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 88,798 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव गिरकर 96,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव टूटकर 107,830 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतें
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम सोमवार को 440 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 687 रुपये यानी 0.63 फीसदी टूटकर 107,742 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोमवार को सोना 23.60 डॉलर यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3,319.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.30 डॉलर यानी 0.81 फीसदी कम होकर 36.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई.
देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के दाम
दिल्ली में सोमवार की गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने का भाव 88,605 तो 24 कैरेट गोल्ड 96,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत यहां 107,670 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 88,825 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 96,900 रुपये दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत 107,830 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 88,706 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 96,770 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 107,690 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 89,082 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 97,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 108,150 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार के निधन से पहले घर में गूंज रही थी ऐसी आवाज, सायरा बानो ने याद की वो शाम
ये भी पढ़ें: 'निडरता से खेले', भारत की जीत पर विराट कोहली का बयान आया सामने, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल