Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की वो हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग कहलाने लगे. दिलीप कुमार की आज 7 जुलाई को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. चार साल पहले साल 2021 में 98वें साल की उम्र में दिलीप साहब का निधन हो गया था. ऐसे में उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने इमोशनल हो गई है और उनकी याद में एक पोस्ट शेयर किया है. सायरा बानो ने अपने पोस्ट में उस शाम को याद किया जब दिलीप साहब इस दुनिया को छोड़ चले गए थे.
सायरा बानो ने दिलीप कुमार को किया याद
दिलीप कुमार की चौथी डेथ एनिवर्सी पर सायरा बानो ने एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिलीप कुमार की पुरानी फिल्मों की कुछ यादगार तस्वीरें दिखाई है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती. लेकिन फिर भी मैं आज भी उनके साथ हूं, सोच में, मन में और जिंदगी में, इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी. मेरी आत्मा ने उनके बिना भी उनके साथ चलना सीख लिया है. हर साल ये दिन मुझे उनकी यादों को नाजुक फूल की तरह प्यार और संभाल के सहेजने जैसा लगता है. उनके चाहने वाले, दोस्त, परिवार, कोई भी उन्हें नहीं भूलता.'
सायरा बानो ने याद की वो शाम
सायरा बानो ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ' साहब सिर्फ मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी नहीं थे, वे एक पूरा युग थे, अभिनेताओं की छह पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा और आने वाले लोगों के लिए मार्गदर्शक सितारा थे. वह खेलों के बहुत शौकीन थे और क्रिकेट और फुटबॉल खेलते थे जैसे कि वह मैदान पर ही पैदा हुए हों और अक्सर कहा करते थे, अगर किस्मत साथ न देती तो मैं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होता, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था.' वहीं, सायरा बानो ने दिलीप कुमार के निधन के दिन को याद कर लिखा- 'मुझे एक शाम अच्छी तरह याद है जब हमारा घर शास्त्रीय संगीत की धुनों से गूंज रहा था, दरबार पूरे जोश में था और साहब चुपचाप चले गए, आराम के लिए एक पल की लालसा में'.
ये भी पढ़ें- 'सदमा बर्दाश्त ना होगा', धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, आज का दिन बताया मनहूस