'सदमा बर्दाश्त ना होगा', धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, आज का दिन बताया मनहूस

Dharmendra Emotional Post: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने आज के दिन यानि 7 जुलाई को मनहूस बताया है. दरअसल 4 साल पहले आज ही के दिन कुछ ऐसा हुआ था, जिस वजह से धर्मेंद्र टूट गए थे

Dharmendra Emotional Post: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने आज के दिन यानि 7 जुलाई को मनहूस बताया है. दरअसल 4 साल पहले आज ही के दिन कुछ ऐसा हुआ था, जिस वजह से धर्मेंद्र टूट गए थे

author-image
Sezal Thakur
New Update
dharmendra (4)

Dharmendra Emotional Post

Dharmendra Emotional Post: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सुपस्टार संग अपनी तस्वीर शेयर की है और आज के दिन यानि 7 जुलाई को मनहूस बताया है. दरअसल 4 साल पहले आज ही के दिन कुछ ऐसा हुआ था, जिस वजह से धर्मेंद्र टूट गए थे. 

Advertisment

धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

दरअसल, धर्मेंद्र ने सुपरस्टार दिलीप कुमार को उनकी चौथी पुण्यतिथि (Dilip Kumar Death Anniversary) पर श्रद्धांजलि दी. 4 साल पहले आज ही के दिन (7 जुलाई 2021) को सुपरस्टार दिलीप कुमार इस दुनिया को छोड़ चले गए थे. उनके जाने से धर्मेंद्र बुरी तरह टूट गए थे. ऐसे में धर्मेंद्र ने एक दिल छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपनी और दिलीप कुमार की एक अनदेखी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की है. जिसमे वो दोनों आर्म रेसलिंग का खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

धर्मेंद्र ने इस दिन को बताया मनहूस

धर्मेंद्र ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'आज का दिन कितना गमनाक और मनहूस दिन है. आज के दिन मेरे बहुत ही प्यारे भाई आप सब के चहिते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब., हमें हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए. ये सदमा बर्दाश्त तो ना होगा तसल्ली दे लेता हूं कि वो कहीं आसपास हैं.' बता दें,  धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच बहुत करीबी रिश्ता था और वे अक्सर उन्हें इंडस्ट्री में अपना मार्गदर्शक मानते आए हैं. कुछ दिनों पहले भी धर्मेंद्र दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो गए थे . उन्होंने दिलीप कुमार का ‘ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल’ गुनगुनाते हुए वीडियो शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान था सिंगर, गंगा में कूदकर जान देने की सोची, आज 15-20 लाख रुपये करते हैं चार्ज

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Dharmendra post Dilip Kumar Death Anniversary death anniversary of Dilip Kumar bollywood actor dilip kumar dilip-kumar Dharmendra
Advertisment