आर्थिक तंगी से परेशान था सिंगर, गंगा में कूदकर जान देने की सोची, आज 15-20 लाख रुपये करते हैं चार्ज

Kailash Kher Birthday: आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे फेमस सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गंगा में कूदकर जान देने की सोची थी.

Kailash Kher Birthday: आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे फेमस सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गंगा में कूदकर जान देने की सोची थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kailash

Bollywood Singer

Kailash Kher Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स के साथ-साथ एक से एक  खूबसूरत आवाज सुनी होगी. लेकिन हम एक ऐसी अनूठी आवाज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित तक किया जा चुका है. गरीबी, असफलत और विवादों से जूझते हुए भी इस सिंगर ने अपनी खूबसूरत आवाज से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में खास पहचान बनाई है. लेकिन, ये कामयाबी हासिल करना इनके लिए आसान नहीं था. एक बार तो इनकी लाइफ में एक ऐसा समय आया था, जब गंगा में कूदकर ये अपनी जान देने चले थे. 

Advertisment

कौन है ये फेमस सिंगर?

हम बात कर रहे हैं,फेमस सिंगर कैलाश खेर की, जो 7 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन (Kailash Kher Birthday) आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे फेमस सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गंगा में कूदकर जान देने की सोची थीमना रहे हैं. कैलाश खेर को बचपन से ही गाने का शोक था और वो पंडित गोकुलोत्सव जी महाराज, नुसरत फतेह अली खान और लता मंगेशकर जैसे सिंगर्स से प्रेरित थे. वह 14 साल की उम्र से घर से निकले और संघर्ष शुरू किया. लेकिन शुरुआत में मिली असफलताओं और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड करने का सोचा. एक इंटरव्यू में कैलाश खेर ने खुद बताया था कि वो ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे पहुंचे और आत्महत्या करने की सोची. 

इस घटना ने बदली सिंगर की जिंदगी

कैलाश खेर ने बताया था कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया था और जिंदगी की अहमियत बताई. उस एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी. कैलाश ने इस घटना को अपनी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बताया और कहा कि इस घटना ने उन्हें जिंदगी में एक बड़ा सबक दे दिया. फिर साल 2003 में फिल्म ‘अंदाज’ के गाने ‘रब्बा इश्क ना होवे’ से कैलाश खेर ने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘अल्लाह के बंदे’ से मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और  ‘तेरी दीवानी’, ‘चांद सिफारिश’, ‘सैय्यां’, ‘बम लहरी’, ‘जय जयकारा’, ‘दौलत शोहरत’ और ‘हे राम’ जैसे गाने गाए. 

लाखों रुपये करते हैं चार्ज

कैलाश खेर प्लेबैक सिंगिंग, जिंगल्स, कॉन्सर्ट, रियलिटी शो से तगड़ी कमाई करते हैं. वो देश और विदेश में लाइव कॉन्सर्ट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलाश खेर एक गाने का 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. कैलाश खेर की नेटवर्थ 1,70 करोड़ रुपये (Kailash Kher Networth) के आसपास बताई जाती हैं. है. कैलाश खेर एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं लेकिन वो काफी सिंपल रहते हैं और उन्हें दिखावा करना पसंद नहीं है. 

ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल ब्रांड पर कसा तंज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi kailash-kher latest entertainment news latest news in Hindi Singer Kailash Kher मनोरंजन न्यूज़ kailash kher birthday
      
Advertisment