करीना कपूर ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल ब्रांड पर कसा तंज

Kareena Kapoor Post: करीना इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं, और वहीं से उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा है.

Kareena Kapoor Post: करीना इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं, और वहीं से उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Kareena Kapoor left international luxury brand and wore Kolhapuri slippers actress slams interna

Kareena Kapoor Post

Kareena Kapoor Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेबाक बयानों और स्टाइलिश अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस और फैशन इंडस्ट्री का ध्यान खींचा है. बता दें, करीना इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं, और वहीं से उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा? 

Advertisment

करीना की सिल्वर कोल्हापुरी ने खींचा ध्यान

आपको बता दें कि करीना ने बीच साइड से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेहद आरामदेह मूड में नजर आ रही हैं. वहीं इसमें खास बात है इस तस्वीर में उनके पैरों में नजर आईं चमचमाती सिल्वर कोल्हापुरी चप्पलें. इसके साथ ही फोटो के साथ करीना ने हंसी, पंचिंग और दिल वाले इमोजी लगाए, जो उनके खास 'बेबो स्टाइल' को दर्शाते हैं.

erytrty

जब ग्लोबल ब्रांड की डिजाइन बनी विवाद की वजह

इस तंज के पीछे की वजह ये है कि हाल ही में एक इटालियन फैशन हाउस ने अपने मेंस स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन में एक चप्पल लॉन्च की, जिसकी डिजाइन हूबहू भारतीय कोल्हापुरी चप्पल जैसी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस डिजाइन को लेकर बहस छिड़ गई, जहां यूजर्स ने ब्रांड पर भारतीय कारीगरी को बिना क्रेडिट के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. कई लोगों ने इसे 'कल्चरल अप्रोप्रिएशन' करार दिया और कहा कि भारतीय शिल्पकारों को उनका उचित सम्मान और पहचान मिलनी चाहिए.

ब्रांड को देनी पड़ी सफाई

मामला बढ़ता देख फैशन ब्रांड को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि उनकी डिजाइन कोल्हापुरी चप्पल से प्रेरित है और अब वो इस मुद्दे पर महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारीगरों के साथ मिलकर बातचीत करना चाहते हैं. यह बैठक 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आयोजित की जाएगी, जहां भविष्य में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना ज्यादा बोले एक बड़ा संदेश दिया कि भारतीय कारीगरी न सिर्फ पारंपरिक है, बल्कि फैशन की दुनिया में भी पूरी तरह ट्रेंडी है. 

ये भी पढ़ें: तीन बड़ी फिल्में, तीन बड़े स्टार्स, जब एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भिड़ेंगे रणवीर सिंह, प्रभास और शाहिद कपूर

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kareena Kapoor Post Kareena Kapoor Post Viral
      
Advertisment