Box Office Clash On 5th December 2025: इस साल 5 दिसंबर 2025 का दिन भारतीय सिनेमा के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा. जी हां, इस दिन एक साथ तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं और वो भी तीन बड़े सुपरस्टार्स की- रणवीर सिंह, प्रभास और शाहिद कपूर. 5 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
'धुरंधर' से रणवीर सिंह की वापसी
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे रणवीर सिंह अब ढाई साल बाद धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें उनका जबरदस्त गैंगस्टर लुक देखने को मिला है. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और ये एक गैंगस्टर ड्रामा है. फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. वहीं रणवीर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी.
प्रभास की 'द राजा साब'
साउथ सुपरस्टार सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मारुति, और इसमें प्रभास डबल रोल निभा रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में भी संजय दत्त एक अहम किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
शाहिद कपूर की 'अर्जुन उस्तरा'
शाहिद कपूर की अगली फिल्म का नाम फिलहाल ‘अर्जुन उस्तरा’ बताया जा रहा है, जो साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर बनाई गई है. ये फिल्म भी 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म से विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी करीब 8 साल बाद फिर साथ आ रही है. इससे पहले दोनों ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी यादगार फिल्में दे चुके हैं, हालांकि 'रंगून' उतनी सफल नहीं रही थी.
5 दिसंबर को होगी बॉक्स ऑफिस की टक्कर
तीन बड़ी फिल्में, तीन बड़े स्टार्स रणवीर सिंह की 'धुरंधर', प्रभास की 'द राजा साब' और शाहिद कपूर की 'अर्जुन उस्तरा' सभी एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस की जंग में किसका डंका बजेगा. क्या दर्शकों का दिल रणवीर जीतेंगे, प्रभास का एक्शन भारी पड़ेगा या शाहिद का इमोशन? 5 दिसंबर को सिनेमा प्रेमियों के लिए फुल ऑन एंटरटेनमेंट की गारंटी है.
ये भी पढ़ें: 'चेहरे पर जलन साफ दिख रही है', 16 साल पहले कटरीना कैफ से मिली थीं जरीन खान, वीडियो देख यूजर्स ने किए ऐसे कमैंट्स