'चेहरे पर जलन साफ दिख रही है', 16 साल पहले कटरीना कैफ से मिली थीं जरीन खान, वीडियो देख यूजर्स ने किए ऐसे कमैंट्स

Zarine Khan Katrina Kaif Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और जरीना खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं.

Zarine Khan Katrina Kaif Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और जरीना खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zarine Khan met Katrina Kaif 16 years ago users said jealousy on her face visible after watching vid

Zarine Khan Katrina Kaif Video

Zarine Khan Katrina Kaif Video: सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में एक थ्रोबैक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'रेस' के प्रीमियर का है. इस वीडियो में जरीन, एक फैन की तरह कटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment

वीडियो शेयर कर कही ये बात

आपको बता दें कि जरीन खान ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ओह माई गॉड! ये वीडियो देखकर आज भी वो पल ताजा हो गया. मुझे अच्छी तरह याद है, ये रेस फिल्म के प्रीमियर का मौका था. हमारे एक दोस्त की वजह से हमें पास मिले थे और पहली बार हमने बॉलीवुड की चमक-धमक को इतने करीब से महसूस किया था. उस वक्त मैं बस एक बड़ी-बड़ी आंखों वाली फैन थी. कभी सोचा नहीं था कि एक दिन खुद भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाऊंगी.'

कटरीना की नाराजगी या इनसिक्योरिटी?

ऐसे में वीडियो के वायरल होते ही फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए. वीडियो पर कमेंट करते एक यूजर ने लिखा, 'आप कटरीना की फैन थीं, लेकिन मैं आपका फैन हूं.' वहीं एक दूसरे ने लिखा, 'कटरीना 10 में से 10 हैं, लेकिन आप भी किसी से कम नहीं. आपको ऑटोग्राफ की क्या जरूरत?'

इसके साथ ही एक यूजर ने कटरीना के हावभाव पर सवाल उठाया और कहा, 'ये गुस्से में क्यों लग रही हैं?' वहीं किसी ने कटाक्ष किया, 'इनसिक्योरिटी तो चेहरे पर साफ नजर आ रही है. आपकी खूबसूरती देखकर लग रहा है जैसे जल रही हों'. एक यूजर ने लिखा, 'चेहरे पर जलन साफ दिख रही है'.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं Suresh Raina, सामने आई तमिल फिल्म की पहली झलक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Katrina Kaif latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Zarine Khan Zarine Khan Katrina Kaif Video Zarine Khan Katrina Kaif Video Viral
      
Advertisment